DC Vs SRH: राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए IPL के 35वें में मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद ने इस मुकाबले को 67 रनों से जीत लिया.दिल्ली की टीम 19.1 ओवर में ऑल आउट हो गई.
हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 266 रन बनाए. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 199 रन ही बना सकी.
Celebrations in the @SunRisers camp as they wrap 🆙 a massive win with that wicket of the #DC skipper 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2024
With that, they move to the 2️⃣nd spot on the Points Table 🧡
Recap the match on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #DCvSRH pic.twitter.com/Ou5g1Tgi55
दिल्ली की शुरुआत सही नहीं रही है. पहले ही ओवर में पहला विकेट गिर गया. पृथ्वी शॉ 5 गेंद में 16 रन बनाकर चलते बने. अगले ओवर में डेविड वार्नर भी 1 रन बनाकर चलते बने.
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने तूफानी अर्धशतक जड़ा उन्होंने 18 गेंदों पर 65 रन ठोक डाले. अपनी पारी में फ्रेजर ने 7 छक्के और 5 चौके लगाए.
फ्रेजर मैकगर्क के अलावा अभिषेक पोरेल ने भी तूफानी पारी खेली. उन्होंने 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 22 गेंदों में 42 रन बनाए. कप्तान पंत ने भी 35 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली. पंत ने 1 छ्क्का और 5 चौके लगाए.
हैदराबाद की ओर से टी नटराजन ने 4 विकेट झटके. मयंक मारकंडे और नितीश रेड्डी ने 2-2 विकेट लिए. जबकि, वाशिंगटन सुंदर और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट लिए.
हैदराबाद की ओर से आज फिर ट्रेविस हेड ने दम दिखाया. उनके तूफान को दिल्ली के गेंदबाज झेल नहीं पाए. उन्होंने 32 गेंदों पर 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 89 रन बनाए. उनके साथ बैटिंग करने आए अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों पर 46 रन बनाए. शर्मा ने 6 छक्के और 2 चौके लगाए. ट्रेविस और अभिषेक के अलावा शाहबाज अहमद ने 59, नितीश रेड्डी ने 37 रनों की पारी खेली.