menu-icon
India Daily

David Warner बने इस टीम के कप्तान, लाइफटाइम लीडरशिप का बैन हटते ही मिली गुड न्यूज

David Warner: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बैटर डेविड वॉर्नर के लिए गुड न्यूज है. लाइफटाइम लीडरशिप बैन हटने के बाद वो नई टीम के कप्तान बन गए हैं. उन्होंने खुद यह न्यूज अपने फैंस के साथ शेयर की है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
David Warner
Courtesy: Twitter

David Warner:  ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को बिग बैश लीग (BBL) की सिडनी थंडर टीम का कप्तान बनाया गया है. यह घोषणा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा वॉर्नर पर 2018 में लगाया गया लाइफटाइम लीडरशिप बैन हटाने के कुछ हफ्तों बाद ही की गई. वॉर्नर ने खुद इस खबर को साझा करते हुए अपनी खुशी जाहिर की. 

साल 2018 में साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग टेस्ट में बॉल टेम्परिंग मामले के चलते वॉर्नर पर कप्तानी से आजीवन बैन लगा था. यह प्रतिबंध उन्हें ऑस्ट्रेलिया की किसी भी क्रिकेट टीम की कप्तानी से रोकता था. हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अक्टूबर 2024 में इस फैसले पर पुनर्विचार कर बैन को हटा दिया.  इसके बाद नवंबर में सिडनी थंडर ने वॉर्नर को अपनी टीम का कप्तान बना दिया है.

वॉर्नर ने जताई खुशी 

सिडनी थंडर की कप्तानी मिलने पर वॉर्नर ने कहा कि टीम का नेतृत्व करना उनके लिए खास है. उन्होंने कहा, "सिडनी थंडर का कप्तान होना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं इस टीम के साथ लंबे समय से जुड़ा हुआ हूं और युवा खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव को साझा करने के लिए उत्साहित हूं."

सिडनी थंडर के लिए खास पल 

सिडनी थंडर के जनरल मैनेजर ट्रेंट कोपलैंड ने वॉर्नर की कप्तानी को क्लब और फैंस के लिए महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, "यह वॉर्नर और क्लब दोनों के लिए एक खास मौका है. यह वेस्टर्न सिडनी के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए गर्व का पल है, क्योंकि वे वॉर्नर की महानता से अच्छी तरह परिचित हैं.'

2011 के बाद पहली बार कप्तानी 

डेविड वॉर्नर ने आखिरी बार 2011 में सिडनी थंडर की कप्तानी की थी, जब उन्होंने मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ 102 रनों की शानदार पारी खेली थी. बिग बैश के 14वें सीजन में वॉर्नर क्रिस ग्रीन की जगह लेंगे, जिनकी कप्तानी में टीम पिछले सीजन में सबसे निचले स्थान पर रही थी.