menu-icon
India Daily

मोहम्मद शमी ने बेटी के लिए इंस्टाग्राम पर लिखा इमोशनल पोस्ट, हसीन जहां से विवाद के बीच बर्थडे पर ऐसे किया याद

अपनी पत्नी के साथ चल रहे झगड़ों के बावजूद क्रिकेटर मोहम्मद शमी अभी भी अपनी बेटी को याद करते हैं और उससे बेहद प्यार करते हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर, इस तेज गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कीं और एक भावुक नोट लिखा.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
India pacer Mohammed Shami
Courtesy: Social Media

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी बेटी आयरा के जन्मदिन पर एक भावुक मैसेज शेयर किया है. 34 वर्षीय क्रिकेटर इस समय निजी जीवन में कठिन दौर से गुजर रहे हैं, क्योंकि उनकी अलग हो चुकी पत्नी हसीन जहां के साथ उनका कानूनी विवाद चल रहा है. 2014 में शादी के बंधन में बंधे शमी और हसीन 2018 से अलग रह रहे हैं. हसीन के परिवार ने शमी और उनके परिवार पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में, कलकत्ता हाई कोर्ट ने शमी को हसीन और आयरा के भरण-पोषण के लिए हर महीने 4 लाख रुपये देने का आदेश दिया. इन विवादों के बावजूद, शमी अपनी बेटी से गहरा लगाव रखते हैं और उन्हें बेहद प्यार करते हैं. आयरा के जन्मदिन पर, शमी ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा कीं और एक हृदयस्पर्शी संदेश लिखा.

आयरा को शमी का भावुक संदेश

शमी ने अपनी बेटी के लिए लिखा, "विश्वास नहीं होता कि तुम इतनी तेजी से बड़ी हो रही हो. मैं तुम्हारे लिए जीवन में केवल सर्वश्रेष्ठ की कामना करता हूं. भगवान तुम्हें प्यार, शांति, खुशी और अच्छे स्वास्थ्य से भरपूर आशीर्वाद दे, आज और हमेशा. जन्मदिन मुबारक." यह संदेश शमी के प्यार और उनकी बेटी के प्रति उनकी गहरी भावनाओं को दर्शाता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MOHAMMAD SHAMI (@mdshami.11)

हसीन जहां का तीखा हमला

इस महीने की शुरुआत में, हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर शमी के खिलाफ तीखे शब्दों का उपयोग किया. उन्होंने शमी को "लालची और संकीर्ण मानसिकता वाला" करार दिया. हसीन ने अपने पोस्ट में लिखा, "मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं जानू. मेरी आखिरी सांस तक हमारा रिश्ता मजबूत रहेगा, इंशाल्लाह. अब यह तुम्हें तय करना है कि वह रिश्ता कैसा होगा. 7 साल से हम कानूनी लड़ाई में उलझे हैं. तुमने इससे क्या हासिल किया? चरित्रहीन, लालची और संकीर्ण मानसिकता के कारण तुमने अपना परिवार बर्बाद कर दिया.

"उन्होंने आगे लिखा, "तुमने पुरुष-प्रधान समाज का फायदा उठाया और खुश रहे, जबकि असामाजिक लोगों ने मुझे गलत ठहराया. अब मैं कानून की मदद लूंगी, अपने सभी अधिकार हासिल करूंगी और खुशी से जिऊंगी, इंशाल्लाह. अब तुम सोचो: सामाजिक समर्थन मजबूत है या कानूनी?... जिस दिन तुम्हारा बुरा वक्त शुरू होगा, यही लोग तुम्हारी जिंदगी नरक बना देंगे, इंशाल्लाह."

शमी की चुप्पी और क्रिकेट करियर

शमी ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है और अपने निजी जीवन से संबंधित कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा करने से परहेज किया है. क्रिकेट के मैदान पर, शमी आखिरी बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में नजर आए थे, जहां उन्होंने छह मैचों में नौ विकेट लिए. 2023 वनडे विश्व कप में शीर्ष विकेट लेने वाले शमी चोट के कारण लंबे समय तक मैदान से बाहर रहे और हाल ही में सर्जरी से उबरे हैं. फिटनेस चिंताओं के कारण उन्हें इंग्लैंड के टेस्ट दौरे के लिए नहीं चुना गया.