Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएगी या नहीं...ये अब तक साफ नहीं हो पाया है. इस बीच पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर यूनुस खान ने भारतीय बल्लेबाजी स्टार विराट कोहली से अपील की है कि वह पाकिस्तान का दौरा करें और आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लें. यूनुस खान ने कहा कि कोहली के शानदार करियर में अब केवल एक ही उपलब्धि बची है और वह है पाकिस्तान आकर वहां प्रदर्शन करना.
क्या बोले यूनुस खान?
यूनुस खान ने न्यूज24 से बातचीत में कहा 'विराट कोहली यहां पे आएं और आकर वो वैसे ही प्रदर्शन करें. एक पंख रह गया है उनके करियर में कि उन्होंने पाकिस्तान में नहीं खेला. अगर वो आएंगे तो हम सबको बहुत अच्छा लगेगा'.
2006 में पाकिस्तान गए थे विराटविराट कोहली साल 2006 में भारत की अंडर-19 टीम के साथ पाकिस्तान गए थे, लेकिन उन्होंने कभी भी सीनियर भारतीय राष्ट्रीय टीम के साथ पाकिस्तान में नहीं खेला. विराट कोहली अब तक ICC टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरे हैं. उनका रिकॉर्ड भी शानदार है.
2008 के बाद पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई टीम इंडियादरअसल, दोनों देशों के खराब राजनीतिक संबंधों की वजह से टीम इंडिया 2008 के बाद से ही पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई. भारत ने 2012 से पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली है, 2007 में पाकिस्तान के भारत दौरे के बाद से दोनों देशों ने टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लिया है. यही वजह है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की भागीदारी भी अनिश्चित बनी हुई है, क्योंकि अटकलें लगाई जा रही हैं कि मेन इन ब्लू पाकिस्तान के बाहर अपने मैच खेलना चाहता है.
PCB ने ICC को के पाले में डाली गेंद
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई को अपनी टीम पाकिस्तान भेजने के लिए मनाने की जिम्मेदारी आईसीसी पर डाल दी है. टूर्नामेंट अगले साल के शुरुआती महीनों में आयोजित करने की योजना है.