menu-icon
India Daily

Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड-पाकिस्तान मैच से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत, कब-कहां देंखे लाइव स्ट्रीमिंग

Champions Trophy 2025: साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी हो रही है जिसका आयोजन हाइब्रिड मॉडल में हो रहा है. टू्र्नामेंट का आगाज पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच से होगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
pak vs nz live streaming
Courtesy: Social Media

पूर्व चैंपियन और मेजबान पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले गेम में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. मैच शुरू होने से ठीक पहले न्यूज़ीलैंड को बुरी खबर मिली कि लॉकी फर्गुसन रविवार को अफगानिस्तान के खिलाफ़ अभ्यास मैच में लगी चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे. आठ साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी हो रही है जिसका आयोजन हाइब्रिड मॉडल में हो रहा है. टू्र्नामेंट का आगाज पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच से होगा. 

कहां और कितने बजे से खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला?

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच बुधवार को दोपहर 2.30 बजे होगा और टॉस दोपहर 2 बजे (भारतीय समयानुसार) होगा. यह मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच का प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और नेटवर्क 18 चैनलों पर किया जाएगा. आप पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच को जियो हॉटस्टार पर भी लाइवस्ट्रीम कर सकते हैं.

किस TV चैनल पर प्रसारित होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला?

चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला स्टार्स स्पोर्ट्स और नेटवर्क 18 के चैनलों पर देखा जा सकेगा.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप  पर होगी. 

दोनों टीम

पाकिस्तान - मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सउद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आघा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हैरिस रउफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी.

न्यूजीलैंड - मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल, विल ओ रुड़की, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग और जैकब डफी.