Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर माहौल गर्म है. इस बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका दिया है. आईसीसी ने 11 नवंबर को लाहौर में होने वाले एक अहम प्री-टूर्नामेंट इवेंट को रद्द कर दिया है. यह इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी के 100 दिन के काउंटडाउन को चिह्नित करने के लिए तय था. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी को लेकर बने सस्पेंस के बीच आईसीसी ने यह फैसला किया है.
🚨 ICC cancels Champions Trophy schedule announcement event in Lahore, originally set for 11 November. (Cricbuzz) pic.twitter.com/sExLLKSxlO
— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) November 10, 2024
क्रिकबज ने आईसीसी के एक अधिकारी के हवाले से कहा, " शेड्यूल की पुष्टि नहीं हुई है, हम अभी भी चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल पर मेजबान और भाग लेने वाले देशों के साथ चर्चा कर रहे हैं. एक बार पुष्टि हो जाने पर हम अपने सामान्य चैनलों के माध्यम से घोषणा करेंगे." हालांकि आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर रद्दीकरण के बारे में नहीं बताया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि भारत के पाकिस्तान में खेलने की अनिच्छा इसका बड़ा कारण है.'
यूएई में अपने मैच खेल सकता है भारत
चैंपियंस ट्रॉफी को शुरू में लाहौर, रावलपिंडी और कराची सहित पाकिस्तान के कई शहरों में आयोजित करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI ) ने ICC को सूचित किया है कि उसे अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए सरकार की मंजूरी नहीं मिली है, इसलिए टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल की संभावना बढ़ती जा रही है. अगर ऐसा हुआ तो भारत अपने मैच यूएई में खेल सकती है.
8 साल बाद होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी
करीब 8 साल के बाद चैपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है. पीसीबी ने जो ड्रॉफ्त तैयार किया है उसके अनुसार, इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा. हालांकि अभी इसका शेड्यूल सामने नहीं आया है. इस बार पाकिस्तान को मेजबानी मिली है.