menu-icon
India Daily

CHAMPIONS TROPHY 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले साउथ अफ्रीका को झटका, स्टार पेसर के बाहर होने से टूट सकता है विजेता बनने का सपना

साउथ अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज एनरिक नोर्टजे चोट के कराण सीरीज से बाहर हो गए हैं. तेज गेंदबाज एनरिक नोर्टजे और लुंगी एनगिडी को चोटों के कारण पूरे घरेलू अंतरराष्ट्रीय सत्र से बाहर रहने के बाद 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीका की एकदिवसीय टीम में चुना गया था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
ANRICH NORTJE
Courtesy: Social Media

साउथ अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज एनरिक नोर्टजे चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. तेज गेंदबाज एनरिक नोर्टजे और लुंगी एनगिडी को चोटों के कारण पूरे घरेलू अंतरराष्ट्रीय सत्र से बाहर रहने के बाद 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीका की एकदिवसीय टीम में चुना गया था. 

चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा. भारत के मैच पाकिस्तान से बाहर खेले जाएंगे. नॉर्टजे को पाकिस्तान के खिलाफ सफेद गेंद के मैचों में खेलना था, लेकिन पैर की अंगुली टूटने के कारण वे नहीं खेल पाए, जबकि एनगिडी कमर की चोट के कारण गर्मियों से पहले ही बाहर हो गए थे. एनगिडी ने तब से पार्ल रॉयल्स के लिए SA20 में वापसी की है. 

आईसीसी टूर्नामेंट फेल है अफ्रीकी टीम

साउथ अफ्रीका की पुरुष टीम ने अभी तक कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है. ये टीम पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन भारत से हार गई थी. बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने इस बार आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है. इससे पहले साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम करने की कोशिश में होगी.

दक्षिण अफ्रीका की चैंपियंस ट्रॉफी टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन