BGT 2024-25: 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस अहम सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज माइकल नेसर हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण इंडिया ए के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन से बाहर चुके हैं. इस गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए भारत के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट निकाले, लेकिन बीच मैदान से उन्हें बाहर जाना पड़ा. इस तेज गेंदबाज का चयन ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं हुआ था, लेकिन 5 टेस्ट मैचों की लंबी सीरीज में कप्तान पैट कमिंस को उनकी जरूरत पड़ सकती थी. वो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
A morning to forget for India A in Melbourne 👀
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 7, 2024
Michael Neser ran through the top-order 👉 https://t.co/PaEQN2KlKs #AUSvIND #AUSAvINDA pic.twitter.com/3BtDkgHFxj
पहले भी हो चुकी हैमस्ट्रिंग की शिकायत
पिछले महीने अक्टूबर में शेफील्ड शील्ड मैच में भी नेसर को साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए लेफ्ट हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी. अब मेलबर्न की पिच की वजह से यह समस्या फिर से उभर आई है, जहां तेज गेंदबाजों को आउटफील्ड में अधिक मेहनत करनी पड़ रही है.
मेलबर्न के मैदान में क्यों चोटिल हो रहे तेज गेंदबाज
बताया जा रहा है कि मेलबर्न के मैदान में ऑस्ट्रेलियन फुटबॉल लीग के मैच के बाद से आउटफील्ड में रेत जमी हुई है, जिससे तेज गेंदबाजों को दौड़ने में परेशानी हो रही है. हाल ही में मिचेल स्टार्क को भी इस मैदान पर गेंदबाजी करते वक्त क्रैम्प की शिकायत हुई थी, अब नेसर भी चोटिल हुए हैं.
क्यों जरूरी थे नेसर?
बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के पास पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड के रूप में चार प्रमुख तेज गेंदबाज हैं, लेकिन पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में पहले और दूसरे टेस्ट के बीच 9 दिन का ब्रेक है, जबकि दूसरे और तीसरे, और फिर चौथे और पांचवें टेस्ट के बीच केवल 3 दिन का अंतर है. ऐसे में तेज गेंदबाजों की थकान को देखते हुए नेसर टीम के लिए सहायक हो सकते थे, अब देखना होगा कि वो कब तक मैदान पर लौट पाएंगे.
माइकल नेसर का करियर
माइकल नेसर का जन्म 1990 में साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ था. 10 साल की उम्र में वह ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आकर बस गए. यहां उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया. उन्होंने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे और 2021 में टेस्ट डेब्यू किया था. नेसर ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 वनडे में 3 विकेट और 2 टेस्ट में 7 विकेट लिए हैं.