menu-icon
India Daily

BGT 2024-25: कंगारू टीम को बड़ा झटका! चोटिल हो गया स्टार गेंदबाज, इंडिया ए की तोड़ चुका है कमर

BGT 2024-25: ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज इंडिया ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियली टेस्ट में चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. यह गेंदबाज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत होने वाले 5 टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लानिंग का हिस्सा माना जा रहा था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Michael Neser
Courtesy: Twitter

BGT 2024-25: 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस अहम सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है.  तेज गेंदबाज माइकल नेसर हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण इंडिया ए के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन से बाहर चुके हैं.  इस गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए भारत के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट निकाले, लेकिन बीच मैदान से उन्हें बाहर जाना पड़ा. इस तेज गेंदबाज का चयन ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं हुआ था, लेकिन 5 टेस्ट मैचों की लंबी सीरीज में कप्तान पैट कमिंस को उनकी जरूरत पड़ सकती थी. वो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.

दरअसल, भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच मेलबर्न के मैदान में दूसरा अनऑफिशियली टेस्ट चल रहा है. इस मैच में माइकल नेसर ने 27 रन देकर चार विकेट लिए थे लेकिन 13वें ओवर की दूसरी गेंद फेंकते वक्त उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया, लिहाजा उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक अधिकारी ने कहा कि नेसर की हैमस्ट्रिंग में समस्या है और उनकी चोट की जांच के लिए स्कैन किया जाएगा.



पहले भी हो चुकी हैमस्ट्रिंग की शिकायत

पिछले महीने अक्टूबर में शेफील्ड शील्ड मैच में भी नेसर को साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए लेफ्ट हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी. अब मेलबर्न की पिच की वजह से यह समस्या फिर से उभर आई है, जहां तेज गेंदबाजों को आउटफील्ड में अधिक मेहनत करनी पड़ रही है.

 मेलबर्न के मैदान में क्यों चोटिल हो रहे तेज गेंदबाज

बताया जा रहा है कि मेलबर्न के मैदान में ऑस्ट्रेलियन फुटबॉल लीग के मैच के बाद से आउटफील्ड में रेत जमी हुई है, जिससे तेज गेंदबाजों को दौड़ने में परेशानी हो रही है.  हाल ही में मिचेल स्टार्क को भी इस मैदान पर गेंदबाजी करते वक्त क्रैम्प की शिकायत हुई थी, अब नेसर भी चोटिल हुए हैं.

क्यों जरूरी थे नेसर?

बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के पास पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड के रूप में चार प्रमुख तेज गेंदबाज हैं, लेकिन पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में पहले और दूसरे टेस्ट के बीच 9 दिन का ब्रेक है, जबकि दूसरे और तीसरे, और फिर चौथे और पांचवें टेस्ट के बीच केवल 3 दिन का अंतर है.  ऐसे में तेज गेंदबाजों की थकान को देखते हुए नेसर टीम के लिए सहायक हो सकते थे, अब देखना होगा कि वो कब तक मैदान पर लौट पाएंगे.

माइकल नेसर का करियर

माइकल नेसर का जन्म 1990 में साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ था. 10 साल की उम्र में वह ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आकर बस गए. यहां उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया. उन्होंने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे और 2021 में टेस्ट डेब्यू किया था. नेसर ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 वनडे में 3 विकेट और 2 टेस्ट में 7 विकेट लिए हैं.