IPL 2026 ऑक्शन से पहले ही BCCI ने 1000 से ज्यादा खिलाड़ियो को किया बाहर, 350 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए 1300 से अधिक खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि, अब नीलामी से पहले ही 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों के नाम काट दिए गए हैं.
नई दिल्ली: आईपीएल 2026 के लिए होने वाला मिनी ऑक्शन अब बहुत करीब आ गया है. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की अंतिम लिस्ट जारी कर दी है और इसमें सिर्फ 350 खिलाड़ी ही जगह बना पाए हैं.
शुरू में 1350 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन अब 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों का आईपीएल खेलने का सपना इस बार टूट गया है. उन्हें ऑक्शन से पहले ही बाहर कर दिया गया है.
सिर्फ 350 खिलाड़ियों को मिली जगह
बीसीसीआई ने सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों से राय ली कि वे किन-किन खिलाड़ियों को ऑक्शन में देखना चाहते हैं. इसके बाद बोर्ड ने लिस्ट को बहुत छोटा कर दिया. पहले जारी की गई लिस्ट में 1355 खिलाड़ी थे लेकिन अब सिर्फ 350 खिलाड़ियों पर ही बोली लगेगी. इन 350 में कुछ ऐसे नए नाम भी जोड़े गए हैं जो पहले रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए थे.
क्विंटन डीकॉक की सरप्राइज एंट्री
इस लिस्ट में सबसे बड़ा सरप्राइज साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक का नाम है. वो शुरू में रजिस्टर ही नहीं थे लेकिन कुछ फ्रेंचाइजी टीमों की डिमांड पर उनका नाम बाद में जोड़ा गया.
डीकॉक की बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखी गई है. पिछले मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 2 करोड़ में खरीदा था लेकिन इस बार KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया.
श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के कई नए चेहरे
नई लिस्ट में श्रीलंका के कई युवा खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. इनमें ट्रैविन मैथ्यू, बिनुरा फर्नांडो, कुसल परेरा और डुनिथ वेललेज जैसे नाम हैं. साउथ अफ्रीका से भी जॉर्ज लिंडे, कॉनर एस्तरहुइजन और बायंदा मजोला जैसे खिलाड़ी जुड़े हैं. अफगानिस्तान के अरब गुल और वेस्टइंडीज के अकीम अगस्टे भी नए नामों में हैं.
कई भारतीय युवा खिलाड़ियों को भी मौका
भारतीय खिलाड़ियों में विष्णु सोलंकी, सादेक हुसैन, साबिर खान, ब्रिजेश शर्मा, कनिष्क चौहान, आरोन जॉर्ज, माधव बजाज, यशराज पुंजा, परीक्षित वलसांगकर, ऋषभ चौहान और अमन शेखावत जैसे कई नए चेहरे शामिल हैं. ये ज्यादातर घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं.
कब और कहां होगा ऑक्शन?
आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर 2025 को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में होगा. भारतीय समय के अनुसार यह दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा. पहले कैप्ड खिलाड़ियों की बोली लगेगी बल्लेबाज, ऑलराउंडर, विकेटकीपर, तेज गेंदबाज और स्पिनर. उसके बाद अनकैप्ड खिलाड़ियों की बारी आएगी.