Bangladesh vs South Africa: इन दिनों बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट चटगांव में चल रहा है. अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 6 विकेट खोकर 575 रन बनाए. जिसमें 3 खिलाड़ियों के शतक शामिल हैं. अफ्रीका के लिए सभी खिलाड़ियों ने मिलकर इस पारी में कुल 17 सिक्स मारे और नया रिकॉर्ड बना दिया. अफ्रीका ने अपना ही 14 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. इससे पहले साल 2010 में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट की एक पारी में 15 सिक्स जमाए थे. खास बात ये है कि इस पारी में अफ्रीका ने अपना एशिया में तीसरा सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर भी बनाया.
टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड
22 छक्के - न्यूजीलैंड (बनाम पाकिस्तान) - शारजाह, 2014
18 छक्के - भारत (बनाम इंग्लैंड) - राजकोट, 2024
17 छक्के - ऑस्ट्रेलिया (बनाम जिम्बाब्वे) - पर्थ, 2003
17 छक्के - साउथ अफ्रीका (बनाम बांग्लादेश) - चटग्राम, 2024
एशिया में साउथ अफ्रीका के सबसे बड़े टेस्ट स्कोर
584/9d बनाम पाकिस्तान, अबू धाबी, 2010
583/7d बनाम बांग्लादेश, चटगांव, 2008
577/6d बनाम बांग्लादेश, चटगांव, 2024
558/6d बनाम भारत, नागपुर, 2010
540 बनाम भारत, चेन्नई, 2008
साउथ अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों ने जमाए शतक
टोनी डी जोर्जी- 177 रन (12 चौके, 4 छक्के)
ट्रिस्टन स्टब्स- 106 रन (6 चौके, 3 छक्के)
वियान मुल्डर- 105 रन (8 चौके, 4 छक्के)
बांग्लादेश की पारी का हाल
साउथ अफ्रीका की इस मजबूत पारी ने बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया है. बांग्लादेश ने दूसरे दिन स्टंप तक 38 रनों पर 4 विकेट खो दिए हैं. अभी क्रीज पर मोमिनुल हक 6 जबकि कप्तान नजमुल हसन शांतो 4 र रन बनाकर नाबाद हैं.