share--v1

VIDEO: 9 गेंदों में 50 रन, लगातार लगे 6 छक्के! नेपाल के दिपेंद्र सिंह ने ऐसे तोड़ा युवराज सिंह का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Asian Games 2023 Dipendra Singh Airee: एशियन गेम्स 2023 में नेपाल के बल्लेबाज दिपेंद्र सिंह ने युवराज सिंह के बड़े रिकॉर्ड को गेंदों के अच्छे-खासे अंतर से तोड़कर दिया क्रिकेट की दुनिया में हलचल मचा दी है. वीडियो में देखिए कैसे उन्होंने छह छक्के लगाकर ये कमाल कर दिखाया.

auth-image
Antriksh Singh
Last Updated : 27 September 2023, 01:55 PM IST
फॉलो करें:

Asian Games 2023 के पहले ही पुरुष क्रिकेट मैच में बुधवार को मंगोलिया के खिलाफ नेपाल के बल्लेबाजों ने तीन विश्व रिकॉर्ड बनाए. फिर उनके गेंदबाजों ने भी रनों के मामले में टी20 आई इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के लिए मंगोलिया को 41 रनों पर समेट दिया. नेपाल ने रिकॉर्ड 273 रनों की जीत दर्ज की.

नेपाल क्रिकेट टीम के वर्ल्ड रिकॉर्ड

अधिकांश बल्लेबाज बड़ी आसानी से रन बना रहे थे, लेकिन सबसे ज्यादा चमकने वाले खिलाड़ी थे दीपेंद्र सिंह, जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया. नेपाल ने इस मैच में 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया और 20 ओवर में 314/3 का स्कोर बनाकर इस खेल के इतिहास में ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई.

एक टी20ई मैच में एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का पिछला रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम था. 2019 में आयरलैंड के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान ने 278 रन बनाए थे.

ताजा मैच में 19 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज कुशल मल्ला ने खेल के इतिहास में सबसे तेज टी20ई शतक बनाते हुए 34 गेंदों में तीन अंकों का स्कोर बनाया और डेविड मिलर व रोहित शर्मा के 35 बॉल में शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर लिया बैटिंग का फैसला, दोनों टीमों में बड़े बदलाव, जानिए कंगारूओं के लिए किसने किया डेब्यू

दीपेंद्र के लगातार छह छक्के 

इसके बाद नंबर 5 पर ऑलराउंडर दीपेंद्र सिंह ऐरी आए, जिन्होंने रिकॉर्ड बुक को फिर से लिख दिया. उन्होंने 9 गेंदों में अर्धशतक बनाकर युवराज सिंह के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. युवराज ने 2007 में आईसीसी वर्ल्ड टी20 मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक बनाया था. उस पारी में युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ लगातार छह छक्के भी लगाए थे.

सोशल मीडिया दीपेंद्र की तारीफ में खुलकर सामने आया. भले ही यह उपलब्धि कमजोर मंगोलिया के खिलाफ आई, लेकिन बल्लेबाज ने जो भी किया उसे करने के लिए एक बड़े प्रयास की आवश्यकता थी.

यहां देखिए दीपेंद्र की आतिशी का वीडियो

दीपेंद्र ने भी इस मैच में लगातार 6 छक्के लगाए, जो युवराज के रिकॉर्ड की बराबरी है. आप उनके ये छह छक्के यहां पर वीडियो में देख सकते हैं-