नई दिल्ली: एशियन गेम्स में भारत के लिए बुधवार का दिन शानदार रहा. शूटिंग में भारत ने एक ही दिन के भीतर शूटिंग में 7 मेडल हासिल कर लिए हैं. 25 मीटर पिस्टल में 34 स्कोर के साथ ईशा सिंह ने सिल्वर जीता. इससे पहले सिफ्ट कौर ने 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजिशन में वर्ल्ड रिकॉर्ड 469.6 स्कोर के साथ गोल्ड जीता. शूटिंग में दो गोल्ड, तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज अपने नाम किए.
अनंत जीत सिंह नरूका ने भारत को 7वां मेडल दिलाया है. अनंत ने पुरुष स्कीट इवेंट में सिल्वर मेडल जीता .उन्होंने फाइनल में 60 में से 58 शूट किए. 60 साल के कुवैत के अब्दुल्ला अल-रशीदी ने परफेक्ट 60/60 के साथ गोल्ड पदक जीता. रशीदी 3 बार के वर्ल्ड चैंपियन भी हैं.
आशी चौकसे ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसके अलावा, शूटिंग के शॉटगन स्किट में अंगद आनंद वीर सिंह बाजवा, अनंत जीत सिंह और गुरजोत सिंह ने टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इससे पहले भारतीय शूटर मनु भाकर, ईशा सिंह और रिद्दम सांगवान ने 25 मीटर रैपिड पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता. उधर, 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजिशन में भारतीय विमेंस टीम सिफ्ट कौर, मिनी कौशिक और आशी चौकसे ने सिल्वर मेडल जीत लिया.
🥇🥉 HISTORIC ACHIEVEMENT 🇮🇳🔫
— SAI Media (@Media_SAI) September 27, 2023
🇮🇳 achieves an amazing double victory in the 50m Rifle 3 Positions Women's Individual event, marking a historic moment in marksmanship! 🌟
Many congratulations to our medalists:
🥇 @SiftSamra
🥉Ashi Chouksey
Keep up the momentum, champs🎯💪🏻… pic.twitter.com/yyDMw9KVYN
मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
ईशा सिंह 25 मीटर पिस्टल शूटिंग (महिला वर्ग): सिल्वर
अंगद, गुरजोत और अनंत जीत: स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज
आशी चौकसे 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (महिला): ब्रॉन्ज
सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल
मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड
सिफ्त कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (महिला): गोल्ड मेडल
अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!