menu-icon
India Daily

Asian Games 2023: भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी, अब तक किसने जीते मेडल, जानिए भारत है कौन से नंबर पर

Asian Games 2023 India Medal Tally: जानिए अभी तक किस एथलीट ने भारत के लिए एशियन गेम्स 2023 में जीता है पदक. भारत का ओवरऑल कौन सा नंबर है.

auth-image
Antriksh Singh
Asian Games 2023: भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी, अब तक किसने जीते मेडल, जानिए भारत है कौन से नंबर पर

Asian Games 2023 Indian Medal Tally: भारतीय खिलाड़ी एशियाई खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और पदक जीत रहे हैं. उम्मीद है कि वे आने वाले दिनों में और अधिक पदक जीतेंगे. यहां एशियन गेम्स में भारत के अब तक के सभी मेडलिस्ट की लिस्ट देख सकते हैं.

एशियन गेम्स 2023 पदक विजेताओं की सूची है:

 

क्रमांकपदकखेल
1महिला 10 मीटर एयर राइफल टीमशूटिंग
2पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स रोइंगरोइंग
3पुरुष जोड़ी रोइंगरोइंग
4पुरुष आठ रोइंगरोइंग
5रमिता जिंदल (महिला 10 मीटर एयर राइफल)शूटिंग
6पुरुष 10 मीटर एयर राइफल टीमशूटिंग
7पुरुष चार रोइंगरोइंग
8पुरुष क्वाड्रुपल रोइंगरोइंग
9ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (पुरुष 10 मीटर एयर राइफल)शूटिंग
10पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीमशूटिंग
11महिला टी20 क्रिकेटक्रिकेट
12नेहा ठाकुर (महिला डिंगी - आईएलसीए4)नौकायन
13ईबाद अली (पुरुष विंडसर्फ़र - आरएस:एक्स)नौकायन
14घुड़सवारी ड्रेसेज टीमघुड़सवारी
15महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीमशूटिंग
16महिला 25 मीटर पिस्टल टीमशूटिंग
17सिफ्ट कौर सामरा (महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन)शूटिंग
18आशी चौकसे (महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन)शूटिंग
19पुरुष स्कीट टीमशूटिंग
20विष्णु सरवनन (पुरुष डिंगी आईसीएलए7)नौकायन
21ईशा सिंह (महिला 25 मीटर पिस्टल)शूटिंग
22अनंतजीत सिंह नरूका (पुरुष स्कीट)शूटिंग
23नायोरेम रोशिबिना देवी (महिला 60 किग्रा सैंडा)वुशु
24पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीमशूटिंग
25अनुश अग्रवाल (घुड़सवारी ड्रेसेज व्यक्तिगत)घुड़सवारी

 

एशियाई खेलों 2023 में भारत ने अब तक 25 पदक जीते हैं, जिसमें 6 स्वर्ण, 8 रजत और 11 कांस्य पदक शामिल हैं. चीन 90 स्वर्ण पदक के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर है. उसके बाद दक्षिण कोरिया (24) और जापान (18) का स्थान है.

एशियन गेम्स 2023 मेडल टेली 

 

रैंकदेशस्वर्णरजतकांस्यकुल
1चीन905126167
2दक्षिण कोरिया24233986
3जापान18303078
4उज्बेकिस्तान6101531
5भारत681125