Asian Games 2023: ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में गोल्ड के लिए उतरेगी टीम इंडिया, जानिए पूरा शेड्यूल, टाइमिंग, लाइव स्ट्रीमिंग

Asian Games 2023 Indian Cricket Team Schedule: भारतीय क्रिकेट की पुरुष और महिला टीमें पहली बार एशियन गेम्स में भाग लेंगी. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम दुनिया में नंबर एक और एशिया में सबसे अच्छी टीम है. इसलिए दोनों टीमों से स्वर्ण पदक की उम्मीद है. यहां पुरुष क्रिकट टीम का पूरा शेड्यूल जान सकते हैं.

Asian Games 2023: ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में गोल्ड के लिए उतरेगी टीम इंडिया, जानिए पूरा शेड्यूल, टाइमिंग, लाइव स्ट्रीमिंग
Share:

हाइलाइट्स

  • एशियाई खेलों में क्रिकेट नॉकआउट प्रारूप में खेला जाएगा.
  • भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश सीधे क्वार्टरफाइनल मैच खेलेंगी.

Asian Games 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशियन गेम्स 2023 में अपनी पुरुष और महिला टीमों को भेजने का फैसला किया है. यह पहली बार होगा जब भारत इस इवेंट में भाग लेगा. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम दुनिया में नंबर एक की रैंकिंग पर है. ये टीम एशिया में सर्वश्रेष्ठ हैं लेकिन वर्ल्ड कप के चलते एशियन गेम्स में काफी युवा टीम खेलने के लिए आई है.

इसके बावजूद ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में ये टीम बेहतरीन है. इसलिए इनसे स्वर्ण पदक की ही उम्मीद है. क्रिकेट 2010 और 2014 के एशियन गेम्स में भी मौजूद था. लेकिन जकार्ता में इसे शामिल नहीं किया गया था. अब यह एशियाई खेलों में वापस आ गया है और भारत पहली बार क्रिकेट में भाग लेगा.

एशियन गेम्स 2023 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का शेड्यूल

एशियन गेम्स में एशिया की 15 टीमें शिरकत कर रही हैं. ये टूर्नामेंट टी20 प्रारूप खेला जाएगा. इसलिए इस फॉर्मेट में एशिया में टॉप चार रैंक वाली टीमों को सीधे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश दिया गया है. भारत के साथ, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश शेष तीन अन्य टीमें हैं जो सीधे क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

भारतीय क्रिकेट टीम को ग्रुप स्टेज में टेबल टॉप करने वाली चार टीमों में किसी एक के खिलाफ मुकाबला करेगी. ग्रुप स्टेज के मुकाबले 27 सितंबर से खेले जाएंगे. नॉकआउट मैच 3 अक्टूबर से शुरू होंगे. इस प्रकार, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम एशियाई खेल 2023 में क्वार्टरफाइनल मैच 3 अक्टूबर, 2023 को हांगझोउ के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट मैदान पर खेलेगी.

ये भी पढ़ें- Asian Games 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पहला मैच कब, कैसे देखें मुकाबले, जानिए शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

इसके बाद भारत अगर सेमीफाइनल में पहुंचता है तो दोनों सेमीफाइनल मैच 6 अक्टूबर को उसी मैदान पर खेले जाएंगे. यानी टीम इंडिया का दूसरा संभावित मैच 6 तारीख को हो सकता है. अगर भारत ये मैच जीतता है तो गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मैच अगले दिन यानी 7 अक्टूबर को खेला जाएगा.

अगर भारत सेमीफाइनल में हार जाता तो तीसरे स्थान यानी ब्रांज मेडल के लिए मैच करना होगा. ऐसी स्थिति में ये मैच फाइनल से ठीक पहले होगा लेकिन दिन 7 अक्टूबर का ही रहेगा.

भारत के मैचों की टाइमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग क्या रहेगी-

भारत का 3 अक्टूबर को होने वाला मुकाबला सुबह 6 बजे होगा. फिर पहला सेमीफाइनल मैच 6 बजे और दूसरा सेमीफाइनल मैच 11 बजे होगा. तीसरे स्थान के लिए मुकाबला सुबह 6 बजे होगा और फाइनल मैच की टाइमिंग सुबह 11 बजे होगी. मैच को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टीवी और सोनी लिव एप पर मोबाइल पर देखा जा सकता है.

एशियन गेम्स के लिए भारतीय क्रिकेट टीम-

ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आकाश दीप और शिवम दुबे.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन. ​​​​​​

Published at : September 19, 2023 12:19:00 PM (IST)