Asian Games 2023: पहले मैच में नहीं चला भारतीय फुटबॉल टीम का जादू, चीन ने 5-1 से हराया
Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय फुटबॉल टीम को चीन ने 1-5 से हरा दिया है.

Asian Games 2023: एशियन गेम्स का आगाज हो गया है. इन खेलों में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को ग्रुप ए के पहले ही मैच में चीन के खिलाफ 1-5 से हार का सामना करना पड़ा. हांगझोऊ स्पोर्ट्स सेंटर में खेले गए इस मुकाबले के पहले हॉप में सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने बढ़िया खेला, लेकिन दूसरे हाफ में वह पिछड़ गई और मुकाबला गंवा दिया.
फीफा रैंकिंग में 99वें स्थान पर काबिज चीन ने भारत के खिलाफ 6 मिनट के भीतर 2 हमले किए थे, लेकिन भारतीय टीम ने अपने डिफेंस को मजबूत रखा और उसे शुरुआती बढ़त लेने से रोक दिया.
चीन ने दागा पहला गोल
इस मुकाबले में चीन ने पहले गोल दागा, जबकि भारतीय टीम के लिए राहुल केपी ने पहला गोलकर करके 1-1 से बराबरी कराई थी. इसके बाद दूसरे हॉफ में चार गोल करते हुए चीन ने भारतीय टीम को 5-1 से हरा दिया. मेजबान टीम चीन को भारत इन खेलों में कभी नहीं हरा पाया है.
FULL-TIME ⌛
— Indian Football Team (@IndianFootball) September 19, 2023
Not the best second half, but we will come back stronger in the next game.
🇨🇳 5-1 🇮🇳
📺 @SonySportsNetwk & @SonyLIV#CHNIND ⚔️ #19thAsianGames 🏅 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/LEYrv1F6Qf
मैच का हाल
- मैच के दौरान चीन ने के लिए जाओ टियानयी ने 17वें मिनट में गोल किया था.
- पहले हॉफ की समाप्ति पर भारत के लिए राहुल केपी ने एक गोला दागकर 1-1 से बराबरी करायी.
- दूसरे हाफ के खेल शुरू होने के पांच के भीतर ही चीन ने दूसरा गोल दाग दिया.
- फिर चीन ने 72वें, 76वें मिनट में कमाल करते हुए 2 गोल दागे और 4-1 की बढ़त हासिल की.
- चीन के लिए तीसरा और चौथा गोल Tao Quianglong ने दागा.
- इसके बाद चीन ने एक और गोल किया और टीम इंडिया को 5-1 से हरा दिया.
9 साल बाद एशियन गेम्स खेल रही भारतीय फुटबॉल टीम
एशियन गेम्स में भारतीय टीम 9 साल के बाद शामिल हुई है. टीम ने आखिरी बार 2014 में इन खेलों में हिस्सा लिया था. इन खेलों में भारतीय टीम को ग्रुप ए में चीन, बांग्लादेश, म्यांमार के साथ रखा गया है.