share--v1

Asian Games 2023: 50m राइफल 3 पोजीशन में भारतीय तिकड़ी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐतिहासिक गोल्ड मेडल पर लगाया निशाना

Asian Games 2023 Indian World Records: एशियन गेम्स 2023 में 50मीटर 3 राइफल पोजीशन में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसेले और अखिल श्योराण ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ सोने पर निशाना साधा.

auth-image
Antriksh Singh
Last Updated : 29 September 2023, 08:47 AM IST
फॉलो करें:

Asian Games 2023: भारत ने एशियन गेम्स 2023 में 29 सितंबर के दिन का पहला गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है. भारत को पुरुषों के 50मीटर राइफल 3पी टीम इवेंट में सोने का तमगा मिला. इस टीम के तीन निशानेबाजों ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसेले और अखिल श्योराण ने सोने पर निशाना साधा.

50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में भारत के लिए विश्व रिकॉर्ड के साथ टीम पुरुष टीम ने 1769 का स्कोर बनाकर यूएसए के 1761 के पिछले वर्ल्ड रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया।

एशियन गेम्स 2023 में भारत को मिला 7वां गोल्ड

इसके साथ ही भारत के लिए एशियन गेम्स की सुबह की शुरुआत धमाकेदार हुई है. ये एशियन गेम्स 2023 में भारत का 7वां गोल्ड मेडल है. चीन को इस इवेंट में रजत और दक्षिण कोरिया को कांस्य पदक प्राप्त हुआ. 

 

ऐश्वर्य और स्वप्निल ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन व्यक्तिगत इवेंट के फाइनल में भी जगह बनाई है. उन्होंने 1176 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से एशियाई क्वालीफिकेशन रिकॉर्ड बनाया है. हालांकि, दो खिलाड़ियों प्रति देश नियम के कारण अखिल फाइनल में नहीं पहुंच पाए.

Read Also- Asian Games 2023: भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी, अब तक किसने जीते मेडल, जानिए भारत है कौन से नंबर पर

एशियन गेम्स 2023 शूटिंग में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी

इस बीच, पलक, ईशा सिंह और दिव्या ठाडिगोल सुब्बाराजू ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने 1731 का संयुक्त स्कोर बनाया, जो स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम चीन से सिर्फ पांच अंक कम था. चाइनीज ताइपे की निशानेबाजों को इस इवेंट में कांस्य पदक प्राप्त हुआ.

 

ईशा सिंह और पलक ने भी महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत इवेंट के फाइनल में जगह बनाई है. ईशा सिंह पांचवें और पलक सातवें स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंची हैं. भारतीय जोड़ी आज सुबह 9:00 बजे IST से होने वाले फाइनल में भाग लेगी.