menu-icon
India Daily
share--v1

IND vs SL: भारत की महाविजय में बना महारिकॉर्ड, 22 साल बाद ODI क्रिकेट में फिर बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

Team India Record in Asia Cup 2023 Final: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 में श्रीलंका को बुरी तरह से हराकर वनडे क्रिकेट में बड़ी जीत दर्ज करने के मामले में बहुत बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. इस दौरान वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना है.

auth-image
Antriksh Singh
IND vs SL: भारत की महाविजय में बना महारिकॉर्ड, 22 साल बाद ODI क्रिकेट में फिर बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

Asia cup 2023 Final Team India Record: भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा एंड कंपनी ने श्रीलंका को महज 50 रनों पर समेटने के बाद 51 रनों के टारगेट को 6.1 ओवर में ही हासिल कर लिया.

भारत की सबसे बड़ी जीत

ये वनडे क्रिकेट के इतिहास में गेंदों के शेष रहते हुए भारत की सबसे बड़ी जीत है. भारत ने 263 गेंदों के बाकी रहते हुए ये जीत दर्ज की है. इससे पहले भारत 2011 में केन्या के खिलाफ 231 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज कर चुका था. टीम इंडिया ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 211 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की थी.

263 बनाम श्रीलंका कोलंबो आरपीएस 2023 
231 बनाम केन्या ब्लोमफ़ोन्टेन 2001
211 बनाम वेस्टइंडीज त्रिवेन्द्रम 2018
188 बनाम इंग्लैंड द ओवल 2022

वनडे फाइनल में सबसे बड़ी जीत

ये किसी वनडे फाइनल में गेंदों के शेष रहते हुए सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने 226 गेंदों के शेष रहते हुए इंग्लैंड को हराया था.

इस मैच में केवल 129 गेंद ही दर्ज हो सकी. इस तरह से वनडे इतिहास का तीसरा सबसे छोटा मैच होने का रिकॉर्ड बन गया है. इस मामले में नेपाल और यूएसएल के बीच 2020 में हुआ मुकाबला नंबर एक पर है जिसने केवल 104 गेंद का ही खेल देखा था. श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच कोलंबो में 2001 में खेल गए मुकाबले के दौरान सिर्फ 120 गेंद ही खेली गई है.

104 नेपाल बनाम यूएसए कीर्तिपुर 2020
120 एसएल बनाम जिम्बाब्वे कोलंबो एसएससी 2001
129 भारत बनाम श्रीलंका कोलंबो आरपीएस 2023 
140 श्रीलंका बनाम कनाडा पार्ल 2003

Read More- वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका ने भी कर दिखाया कमाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त कमबैक कर जीती सीरीज

वनडे फाइनल में तीसरी 10 विकेट की जीत

वहीं अगर वनडे क्रिकेट फाइनल में 10 विकेट की जीत की बात की जाए तो ये महज ऐसी तीसरी जीत थी. इससे पहले भारत ने शाहराज में 1999 में जिम्बाब्वे को बिना किसी नुकसान के 197 रन बनाकर हराया था. ऑस्ट्रेलिया ने भी 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ 118 रन बगैर किसी नुकसान के बनाए थे.

197/0 भारत बनाम जिम्बाब्वे शारजाह 1998
118/0 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड सिडनी 2003
51/0 भारत बनाम श्रीलंका कोलंबो आरपीएस 2023 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!