नई दिल्ली: एशेज सीरीज में पहले ही दो मैच हार चुकी इंग्लैंड टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड के लिए ये बड़ा झटका है.
मार्क वुड की बाईं घुटने की पुरानी चोट फिर से उभर आई है, जिसके कारण वे अगले तीन टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. इंग्लिश टीम इस सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही है और वुड का बाहर होना उनके लिए बड़ा झटका है.
35 साल के मार्क वुड ने पर्थ में हुए पहले टेस्ट में हिस्सा लिया था लेकिन उसी मैच के दौरान उन्हें घुटने में दिक्कत हुई. इसके बाद वे ब्रिस्बेन में दूसरे टेस्ट से भी बाहर रहे. अब पता चला है कि यह चोट पहले से चली आ रही समस्या का दोबारा होना है. इस साल फरवरी में घुटने की सर्जरी के बाद यह उनका पहला कॉम्पिटिटिव मैच था.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने फैसला किया है कि वुड इस हफ्ते ही स्वदेश लौट जाएंगे और वहां मेडिकल टीम की निगरानी में रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे. वुड का करियर पहले भी कई बार चोटों की वजह से रुका है. अब 35 साल की उम्र में यह नई चोट उनके इंग्लैंड के भविष्य पर सवाल खड़े कर रही है.
मार्क वुड की जगह इंग्लैंड ने सरे के तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर को टीम में बुलाया है. फिशर इस समय इंग्लैंड लायंस टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही हैं. वे अभी तक लायंस के तीन मैचों में सिर्फ दो विकेट ले पाए हैं. हाल ही में ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच में उन्हें 31 ओवर में 105 रन देकर कोई विकेट नहीं मिला था.
28 साल के फिशर ने अभी तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है. यह मैच 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ था, जिसमें उन्होंने 1 विकेट लिया था. अब एडिलेड में 17 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में उन्हें मौका मिल सकता है.
पहले दो टेस्ट हारने के बाद एशेज सीरीज में इंग्लैंड 0-2 से पीछे है. तेज गेंदबाजी विभाग में पहले से ही जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन जैसे सीनियर गेंदबाजों की कमी खल रही थी. अब मार्क वुड का बाहर होना टीम के लिए बहुत बड़ा नुकसान है.