menu-icon
India Daily

पैट कमिंस की वापसी लेकिन दिग्गज गेंदबाज हो गया बाहर, एशेज के तीसरे मैच से पहले 'संकट' में ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के बीच कंगारु टीम को बड़ा झटका लगा है और दिग्गज गेंदबाज चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गया है.

Australia Cricket Team
Courtesy: X

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही एशेज सीरीज 2025-26 में तीसरा टेस्ट मैच एडिलेड में होने वाला है. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक अच्छी और एक बुरी खबर आई है. 

कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस चोट से उबरकर टीम में वापसी करने जा रहे हैं लेकिन टीम के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज जोश हेजलवुड पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं. 

जोश हेजलवुड का एशेज से पत्ता साफ

ऑस्ट्रेलिया के लिए ये बड़ा झटका है. जोश हेजलवुड को अकिलीज़ टेंडन में तकलीफ हुई है, जिसके कारण वे बाकी के तीन टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बताया कि हेजलवुड अब अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी पर ध्यान देंगे. 

पैट कमिंस की खुशखबरी

दूसरी तरफ कप्तान पैट कमिंस पूरी तरह फिट हो चुके हैं. कोच ने कहा है कि अगर अगले कुछ दिन में कोई नई परेशानी नहीं हुई तो पैट कमिंस एडिलेड टेस्ट में टॉस करने और टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. उनकी वापसी से गेंदबाजी में थोड़ी ताकत जरूर लौटेगी क्योंकि कमिंस विकेट लेने के साथ-साथ टीम को जोश भी देते हैं.

उस्मान ख्वाजा लौट रहे लेकिन कहां खेलेंगे?

ओपनर उस्मान ख्वाजा भी पीठ की चोट से ठीक होकर टीम के साथ जुड़ गए हैं. एडिलेड टेस्ट के दौरान वे 39 साल के हो जाएंगे. अगर वे प्लेइंग-11 में चुने गए तो पिछले 40 साल में 39 साल की उम्र में टेस्ट खेलने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन जाएंगे.

हालांकि, समस्या ये है कि पहले दो टेस्ट में ट्रेविस हेड और युवा जेक वेदराल्ड ने ओपनिंग में शानदार प्रदर्शन किया है. दोनों ने तेजी से रन बनाए और टीम को मजबूत शुरुआत दी. अब ख्वाजा की वापसी से सिलेक्टर्स के सामने बड़ा सवाल है ख्वाजा को कहां फिट किया जाए? क्या कोई ओपनर बाहर बैठेगा या ख्वाजा को मिडिल ऑर्डर में भेजा जाएगा?

नाथन लियोन की भी हो सकती है वापसी

स्पिनर नाथन लियोन भी तीसरे टेस्ट में लौट सकते हैं. एडिलेड की पिच पर स्पिन गेंदबाज अक्सर असर डालते हैं. अगर लियोन खेलते हैं तो ब्रेंडन डॉगेट और माइकल नेसर में से किसी एक को या दोनों को बाहर बैठना पड़ सकता है.