Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपने करियर के अंतिम दौर में हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को पिछले कुछ समय से रन नहीं बनाने की वजह से काफी ट्रोल किया जा रहा है. ऐसे में अब इन दोनो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है और रोहित के लिए आने वाला समय बहुत ही अहम रहने वाला है.
दरअसल, ऐसी खबर सामने आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित को कप्तानी से हटा दिया जाएगा. यही नहीं उन्हें एक खिलाड़ी के तौर पर भी फैसला करना होगा. रोहित को अपने करियर को लेकर आगे के बारें में फैसला करना होगा और वे शायद टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खेलते हुए दिखाई न दें.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर सामने आई है कि बीसीसीआई के एक सूत्र ने बात करते हुए बताया है कि रोहित को पिछली बार हुई चयनसमिति की बैठक के दौरान ही ये बता दिया गया था कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अपने करियर पर विचार करना होगा. यही नहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) चाहता है कि कप्तानी को लेकर आसानी से बदलाव किया जा सके और इसमें रोहित का सहयोग बोर्ड चाहता है.
बता दें कि रोहित फिलहाल 38 वर्ष के हो चुके हैं और उनके लिए ये चिंता का विषय है. हिटमैन ने भारत को लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी हैं और ऐसे में अब उनके संन्यास का वक्त भी धीरे-धीरे सामने आ रहा है. हालांकि, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का कहना है कि अगर रोहित और विराट लगातार रन बनाते हैं, तो वे 2027 का वनडे वर्ल्ड कप भी खेल सकते हैं.
तो वहीं विराट कोहली के बल्ले से भी लगातार रन नहीं निकल रहे हैं लेकिन चयनकर्ता उन्हें और भी अधिक समय देना चाहते हैं. टेस्ट मे भी सेलेक्टर्स कोहली को अभी और लंबे समय के लिए देखना चाहते हैं क्योंकि उनको लेकर वनडे में फिलहाल कोई भी सवाल नहीं है.