Asia Cup की Opening Ceremony में जलवा बिखेरेंगी पाकिस्तान की स्टार सिंगर ऐमा बेग, देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें
Opening Ceremony Of Asia Cup: एशिया कप की ओपनिंग सेरेमनी में पाकिस्तान की मशहूर सिंगर ऐमा बेग परफॉर्म करेंगी. उन्होंने कई हिट गानों में अपनी आवाज दी है.

Asia Cup 2023 Opening Ceremony: एशिया कप की शुरुआत आज से हो रही है. पहला मुकाबला आज पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. मुकाबला शुरू होने से पहले ओपनिंग सेरेमनी होगी.

एशिया कप की ओपनिंग सेरेमनी में पाकिस्तान की मशहूर सिंगर ऐमा बेग परफॉर्म करेंगी. उन्होंने कई हिट गानों में अपनी आवाज दी है.

ऐमा बेग अपने परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा देती है. फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं. उनका पहला गाना 2015 में रिलीज हुआ था.

कोक स्टूडियो के लिए भी ऐमा बेग गाना गा चुकी है. 2015 में पेशावर स्कूल अटैक पर गाया गया उनका गाना इंटरनेट पर खूब पसंद किया गया था. स्पॉटीफाई पर भी उनके गाने सुने जा सकते हैं.

विदेशों में भी लोग उन्हें सुनना खूब पसंद करते हैं. इंस्टाग्राम पर 5.5 मिलियन लोग एमा बेग को फॉलो करते हैं. वहीं अगर फॉलोइंग की बात करें तो वो इंस्टा पर 826 लोगों को फॉलो करती हैं.

उनका YouTube चैनल भी है. उनके चैनल पर करीब 2 लाख सब्सक्राइबर्स भी हैं. हाल ही में फनकारी नाम का उनका गाना रिलीज हुआ था. इस गाने को यूट्यूब पर 2.2 मिलियन बार देखा जा चुका है.
