Raksha bandhan 2023: आपके भाई को पसंद आएगी यह मिठाई, खाते ही आपको मुंह मांगा गिफ्ट मिलेगा
Raksha bandhan 2023: मिठाई की बात आई हैं तो हम आपको कुछ मिठाई के बारे में बताएंगे जिसको अगर आप अपने भाई को खिलाए तो वह काफी पसंद करेगा. यह मिठाई घर पर बनाने में भी आसान है.

नई दिल्ली: रक्षाबंधन का त्योहार शुरू हो चुका है और ऐसे में हर बहन अपने भाईयों को राखी बांधने के लिए तैयार है. यह त्योहार बहनों और भाईयों का फेवरेट त्योहार है जिसमें बहनें तैयार होती है और राखी बांधती है अपने भाई को मिठाई खिलाती है और उनसे पैसे लेती है. अब मिठाई की बात आई हैं तो हम आपको कुछ मिठाई के बारे में बताएंगे जिसको अगर आप अपने भाई को खिलाए तो वह काफी पसंद करेगा. यह मिठाई घर पर बनाने में भी आसान है.

मोतीचूर के लड्डू जिसको हर कोई काफी पसंद करता है और यह सबसे ज्यादा त्योहारों में खाई जाती है.

नारियल की बर्फी जिसको खाने में एक अलग ही स्वाद आता है. यह मिठाई भी घर में आप आसानी से बना सकते है.

बेसन के लड्डू जो कि बहुत ही कम समय में तैयार हो जाता है और खाने में भी इसका एक अलग स्वाद आता है.

खोए की बर्फी जो आपको हर किसी के घर में मिल ही जाएगी इसके बिना तो कोई भी त्योहार अधूरा है.

सोन पापड़ी जो आपको हर किसी के घर में मिल ही जाएगी इसके बिना तो कोई भी त्योहार अधूरा है.

लाल बर्फी जो कि यूपी की तरफ सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मिठाई है और इसे हर कोई पसंद करता है.
