Rakshabandhan 2023: अपने भाई को भूलकर भी न बांधे इस तरह की राखी, होता है अपशगुन
Rakshabandhan 2023: इसी के साथ आपको ये तो हर कोई बता देगा कि किस तरह की राखी बांधे लेकिन ये कोई नहीं बताता कि किस तरह की राखी न बांधे तो आज हम आपको यही बताएंगे कि आप किस तरह की राखी अपने भाईयों को बांध सकते है.

नई दिल्ली: इस बार रक्षाबंधन 31 अगस्त को है और हर बहन अपने भाई की कलाई में अपने प्यार की राखी बांधने को तैयार है. राखी भाई-बहनों के लिए त्योहार नहीं बल्कि इमोशन है जिसको लेकर हर कोई एक्साइटेड है. पूरे साल एक दूसरे से कितना भी लड़े लेकिन इस दिन दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाने का एक मौका नहीं छोड़ते है. इसी के साथ आपको ये तो हर कोई बता देगा कि किस तरह की राखी बांधे लेकिन ये कोई नहीं बताता कि किस तरह की राखी न बांधे तो आज हम आपको यही बताएंगे कि आप किस तरह की राखी अपने भाईयों को बांध सकते है.

भाई-बहनों का त्योहार रक्षाबंधन जल्द आने वाली है जिसकी धूम आपको अभी से ही देखने को मिल रही होगी.

राखी की खुशी हर भाई-बहनों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है क्योंकि इस दिन हर बहन अपने भाई के राखी बांधेगी.

इस त्योहार का बहने पूरे साल इंतजार करती है क्योंकि उन्हें भाईयों से मनचाहा गिफ्ट भी तो लेना है.

अब हम आपको बताते हैं कि आपको किस तरह की राखी नहीं बांधनी चाहिए वरना दिक्कत हो सकती है.

भगवान वाली राखी बहनों को अपने भाईयों को बांधने से बचना चाहिए क्योंकि जब आप इसे उतारेंगे तो यह फिर फेकी जाए तो वह सही नहीं है.

काले मोती वाली राखी भी बहनों को अपने भाईयों को नहीं बांधना चाहिए इससे इसके दुष्प्रभाव होते है.
