क्या बच्चों की आंत में चिपकी रह जाती है चुइंगम, पेरेंट्स को करनी चाहिए कितनी टेंशन? जानें क्या है सच
Does chewing gum stay in the stomach forever: चुइंगम चबाते समय कभी-कभी हम निगल भी जाते हैं.

Chewing Gum : आपने चुइंगम तो जरूर खाया होगा. इसे लेकर तरह-तरह की बातें कही जाती है. छोटे बच्चे अक्सर इसे खाया करते हैं. बचपन में तरह-तरह की चीजों का सेवन करना आम बात होती है. चुइंगम चबाते समय कभी-कभी हम निगल भी जाते हैं.

कहा जाता है कि निगला हुआ चुइंगम हमेशा पेट में रहता है. ये बच्चों की आंत में चिपका रहता है. इसी तरह से कई प्रकार की बातें इसे लेकर जाती हैं लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और ही है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर सच क्या है.

बचपन में हम सब मजे-मजे में चुइंगम (Chewing Gum) चबाते-चबाते थे तो कभी-कभी इसे निगल भी जाया करते थे. इससे घर वाले बहुत परेशान होते थे.

चुइंगम के निगल जाने को लेकर तरह-तरह की धारणा बनी है. कहा जाता है कि ये हमारे पेट में जाता है और आंतों में चिपक जाता है. जब बच्चे इसको निगल जाते हैं तो पेरेंट्स भी टेंशन में आ जाते हैं. इसे लेकर वो बहुत परेशान हो जाते हैं.

यह बहुत लचीली और चिपचिपी होती है. खेल के दौरान प्लेयर्स चुइंगम चबाते हैं. इसे चबाने से घंटो तक प्यास नहीं लगती. चबाने के बावजूद ये जैसे का तैसा रहता है. कहा जाता है कि पेट में जाने के बाद ये हमारे शरीर के डाइजेशन सिस्टम को भी खराब कर देता है.
