क्या बच्चों की आंत में चिपकी रह जाती है चुइंगम, पेरेंट्स को करनी चाहिए कितनी टेंशन? जानें क्या है सच

Does chewing gum stay in the stomach forever: चुइंगम चबाते समय कभी-कभी हम निगल भी जाते हैं.

Chewing Gum  : आपने चुइंगम तो जरूर खाया होगा. इसे लेकर तरह-तरह की बातें कही जाती है. छोटे बच्चे अक्सर इसे खाया करते हैं. बचपन में तरह-तरह की चीजों का सेवन करना आम बात होती है. चुइंगम चबाते समय कभी-कभी हम निगल भी जाते हैं.