आपको पता है समोसा, जलेबी और पानी पूरी को अंग्रेजी में क्या कहते हैं? अगर नहीं तो जान लीजिए

Indian foods name in English: समोसा, जलेबी, पानी पूरी तो हम बड़ी मस्ती के साथ खाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इन्हें अग्रेजी में क्या कहते हैं?

नई दिल्ली. भारत में लोग स्वाद के लिए किसी भी चीज को खाते हैं. कोई अगर एक चाय भी बनाता है तो भी हम भारतीय उसमें स्वाद तलासते हैं. भारत में अनेकों डिश बनाई जाती हैं. कुछ के तो नाम भी हमें नहीं पता होते है. लेकिन कुछ कॉमन डिशेश है जिनके नाम तो हमें पता हैं लेकिन उन्हें अग्रेजी में क्या कहते हैं ये नहीं पता है.