Noida: देशभक्ति के रंग में सराबोर हुआ नोएडा, शहर की सबसे ऊंची इमारत से उड़ाई गई तिरंगे वाली पतंग
पूरा देश 77वा सवंत्रता दिवस मना रहा है. देश के अलग अलग हिस्सों में लोग अपने अपने अंदाज में आजादी का त्योहार मनाया है. इसी के क्रम में यूपी के शहर नोएडा की सबसे ऊंची इमारत से तिरंगे वाली पतंगें उड़ाई गई हैं.

Aditya kumar/नोएडा: पूरा देश 15 अगस्त को देशभक्ति के रंग में सराबोर दिखाई पड़ा. देश के घरों में तिरंगा फहराया गया. वहीं, सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में लोग तिरंगा फहराते हुए देख गए. 15 अगस्त मंगलवार को आजादी का जश्न जहां पूरे देश में जोरशोर से मनाया गया. वहीं, यूपी के नोएडा वाले भी किसी मामले में पीछे नहीं रहे. यहां पर कहीं 1000 फिट के तिरंगे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई तो कहीं 108 फुट का झंडा फहराया गया.

नोएडा की सबसे ऊंची इमारत से 125 झंडे वाली पतंग उड़ाई गई.

नोएडा सेक्टर 97 स्थित सुपरनोवा बिल्डिंग शहर की सबसे ऊंची इमारत है.

मंगलवार यानी स्वतंत्रता दिवस पर यह बिल्डिंग आकर्षण का केंद्र रही, क्योंकि यहां से 125 झंडों वाली पतंग को उड़ाया गया. इस आयोजन में दर्जनों लोगों ने हिस्सा लिया.

सुपरटेक के प्रवक्ता राजेश ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा और घर घर तिरंगा का आव्हान किया था, जिसके बाद पूरा देश अपने घरों में झंडा लगा रहा है

इसको देखते हुए हमने भी मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस पर पतंगबाजी का आयोजन किया गया था. इसमें अलग-अलग जगह से दर्जनों लोग आए थे.

इसमें कुल 125 पतंग उड़ाई गईं. बिल्डिंग 66वें फ्लोर पर यह आयोजन किया गया था. राजेश बताते हैं कि सभी पतंगों पर तिरंगा बनाया गया था.
