Noida: देशभक्ति के रंग में सराबोर हुआ नोएडा, शहर की सबसे ऊंची इमारत से उड़ाई गई तिरंगे वाली पतंग

पूरा देश 77वा सवंत्रता दिवस मना रहा है. देश के अलग अलग हिस्सों में लोग अपने अपने अंदाज में आजादी का त्योहार मनाया है. इसी के क्रम में यूपी के शहर नोएडा की सबसे ऊंची इमारत से तिरंगे वाली पतंगें उड़ाई गई हैं.

Aditya kumar/नोएडा: पूरा देश 15 अगस्त को देशभक्ति के रंग में सराबोर दिखाई पड़ा. देश के घरों में तिरंगा फहराया गया. वहीं, सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में लोग तिरंगा फहराते हुए देख गए. 15 अगस्त मंगलवार को आजादी का जश्न जहां पूरे देश में जोरशोर से मनाया गया. वहीं, यूपी  के नोएडा वाले भी किसी मामले में पीछे नहीं रहे. यहां पर कहीं 1000 फिट के तिरंगे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई तो कहीं 108 फुट का झंडा फहराया गया.