सूट में दिखा सचिन और लाल जोड़े में सीमा, नेपाल में हुई दोनों की शादी वाली फोटोज आईं सामने

Seema Haider Marriage Photos: प्यार के लिए तीन देशों की सीमा पार कर भारत आने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और भारत के सचिन मीणा की प्रेम कहानी इन दिनों सभी के लिए चर्चा का विषय है. ऐसे में यूपी एटीएस की पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि इन दोनों ने नेपाल में भी शादी की थी.

नई दिल्ली. सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी में एक रोचक मोड़ आ गया है. एटीएस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इन दोनों ने नेपाल में भी शादी की थी. अब सीमा हैदर और सचिन मीणा की शादी की फोटो भी सामने आ गई हैं. इन फोटोज में सीमा अपने पति सचिन और चार बच्चों के साथ दिख रही है.

अवैध तरीके से भारत आने को लेकर सीमा हैदर पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा शिकंजा कसा जाने लगा है. जिसके चलते यूपी एटीएस ने तीन दिनों तक सचिन मीणा और उसके पिता व सीमा हैदर से पूछताछ की. इस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इन दोनों ने नेपाल में भी शादी की थी. सीमा ने बताया कि नेपाल में जांच की जाए तो उसका नाम सिर्फ सीमा था, बच्चों का वीजा लग गया, लेकिन उसका वीजा नहीं लगा. उसने यह भी कहा कि उसने दोबारा पासपोर्ट बनवाया और दोनों पासपोर्ट उसके पास थे. सीमा ने कहा कि पाकिस्तान में यह आम बात है, वहां सभी लोग 4 से 5 साल उम्र कम ही लिखाते हैं.