जानिए नई संसद में क्या हैं खासियत
New parliament: ऐसे में आज हम आपको नई संसद की कुछ तस्वीरें दिखाते है. इस संसद में कमल और मोर पंख के डिजाइन से पूरे संसद को बनाया गया है जो कि काफी सुंदर दिख रहा है तो चलिए आप भी कुछ खूबसूरत तस्वीर देख लें.
Updated : 19 September 2023, 12:50 PM IST
1/8
Courtesy: new parliament building
पुरानी बिल्डिंग गोल थी लेकिन इसे ट्राईएंगुलर शेप दिया गया है जिससे पूरी जगह कवर हो सके.
पुरानी बिल्डिंग गोल थी लेकिन इसे ट्राईएंगुलर शेप दिया गया है जिससे पूरी जगह कवर हो सके.
2/8
Courtesy: new parliament building
नई संसद भवन के बीच में कॉन्स्टिट्यूशन हॉल है जहां पर अशोक स्तंभ बना हुआ है.
नई संसद भवन के बीच में कॉन्स्टिट्यूशन हॉल है जहां पर अशोक स्तंभ बना हुआ है.
3/8
Courtesy: new parliament building
नई संसद भवन में 6 द्वार है जो कि गज द्वार, गरुड़ द्वार, अश्व द्वार, मकर द्वार, हंस द्वार और शार्दुल द्वार शामिल है.
नई संसद भवन में 6 द्वार है जो कि गज द्वार, गरुड़ द्वार, अश्व द्वार, मकर द्वार, हंस द्वार और शार्दुल द्वार शामिल है.
4/8
Courtesy: new parliament building
नई संसद भवन में जब आप पब्लिक द्वार से एंट्री करेंगे तो सामने ही एक गैलरी पड़ती है.
नई संसद भवन में जब आप पब्लिक द्वार से एंट्री करेंगे तो सामने ही एक गैलरी पड़ती है.
5/8
Courtesy: new parliament building
यहां पर जिस जगह पर कॉन्स्टिट्यूशन हॉल है. वहां पर भारत के संविधान की डिजिटल कॉपी रखी है जिसे आप पढ़ सकते हैं.
यहां पर जिस जगह पर कॉन्स्टिट्यूशन हॉल है. वहां पर भारत के संविधान की डिजिटल कॉपी रखी है जिसे आप पढ़ सकते हैं.
6/8
Courtesy: new parliament building
लोकसभा की डिजाइन को मोर के पंख से प्रेरणा लेकर बनाया गया है जो कि काफी सुंदर दिख रहा है.
लोकसभा की डिजाइन को मोर के पंख से प्रेरणा लेकर बनाया गया है जो कि काफी सुंदर दिख रहा है.
7/8
Courtesy: new parliament building
लोकसभा की डिजाइन मोर की तरह रखी गई है क्योंकि मोर राष्ट्रीय पक्षी है.
लोकसभा की डिजाइन मोर की तरह रखी गई है क्योंकि मोर राष्ट्रीय पक्षी है.
8/8
Courtesy: new parliament building
सेंट्रल लाउंज जिसमें सांसदों के बैठने के लिए बनाया गया है जहां वह खाने-पीने के साथ बात भी कर सकते है.
सेंट्रल लाउंज जिसमें सांसदों के बैठने के लिए बनाया गया है जहां वह खाने-पीने के साथ बात भी कर सकते है.