जानिए नई संसद में क्या हैं खासियत
New parliament: ऐसे में आज हम आपको नई संसद की कुछ तस्वीरें दिखाते है. इस संसद में कमल और मोर पंख के डिजाइन से पूरे संसद को बनाया गया है जो कि काफी सुंदर दिख रहा है तो चलिए आप भी कुछ खूबसूरत तस्वीर देख लें.

नई दिल्ली: संसद का सारा काम-काज नई इमारत में होगा. 10 दिसंबर 2020 को देश के प्रधानमंत्री मोदी ने इस बिल्डिंग का पहला पत्थर रखा था. 28 मई 2023 नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया जिसमें अब आज से कार्यवाही शुरू होगी. ऐसे में आज हम आपको नई संसद की कुछ तस्वीरें दिखाते है. इस संसद में कमल और मोर पंख के डिजाइन से पूरे संसद को बनाया गया है जो कि काफी सुंदर दिख रहा है तो चलिए आप भी कुछ खूबसूरत तस्वीर देख लें.

पुरानी बिल्डिंग गोल थी लेकिन इसे ट्राईएंगुलर शेप दिया गया है जिससे पूरी जगह कवर हो सके.

नई संसद भवन के बीच में कॉन्स्टिट्यूशन हॉल है जहां पर अशोक स्तंभ बना हुआ है.

नई संसद भवन में 6 द्वार है जो कि गज द्वार, गरुड़ द्वार, अश्व द्वार, मकर द्वार, हंस द्वार और शार्दुल द्वार शामिल है.

नई संसद भवन में जब आप पब्लिक द्वार से एंट्री करेंगे तो सामने ही एक गैलरी पड़ती है.

यहां पर जिस जगह पर कॉन्स्टिट्यूशन हॉल है. वहां पर भारत के संविधान की डिजिटल कॉपी रखी है जिसे आप पढ़ सकते हैं.

लोकसभा की डिजाइन को मोर के पंख से प्रेरणा लेकर बनाया गया है जो कि काफी सुंदर दिख रहा है.

लोकसभा की डिजाइन मोर की तरह रखी गई है क्योंकि मोर राष्ट्रीय पक्षी है.
