जल्द ही लॉन्च होने वाला है भारत का सबसे बड़ा स्पेश मिशन, जानें 'मिशन गगनयान' पर कितना होगा खर्च?
Human Mission Gaganyaan: 'चंद्रयान 3' के बाद देश अब 'मिशन गगनयान' की सफलता के इंतजार में है. इसके साल 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है.

नई दिल्ली: 'मिशन चंद्रयान 3' की सफलता ने देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया. हमारे देश के वैज्ञानिकों की दुनियाभर में तारीफ हो रही है. वहीं, अब चंद्रयान के बाद अब इसरो के वैज्ञानिक का अगला टारगेट है 'मिशन गगनयान'. 'गगनयान' भारत की पहली मानवयुक्त अंतरिक्ष उड़ान है. ये देश का सबसे बड़ा और महंगा मिशन होने वाला है. आइये जानते हैं क्या है 'मिशन गगनयान'.

'मिशन चंद्रयान 3' की सफलता के कुछ महीनों बाद भारत का सबसे बड़ा और मंहगा मिशन लॉन्च होने की तैयारी में है. ISRO के इस पहले मानव मिशन को मिशन 'गगनयान' का नाम दिया गया है.

स्पेश मिशन 'गगनयान' के लिए रोबोट्स तैयार किए जा रहे हैं, जिसके बाद एस्ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा.

वहीं इसके परिक्षण उड़ान में एक ह्यूमनॉयड भी होगा. इस रोबोट का नाम व्योम मित्र रखा गया है. व्योम मित्र की तस्वीर भी इसको की तरफ से जारी की जा चुकी है.

बता दें कि भारतीय वायुसेना के चार लड़ाकू पायलट इस मिशन का एक अहम हिस्सा होंगे. इन्हें रूस में ट्रेनिंग दी जा रही है.

मिशन 'गगनयान' के तहत पहले मानवरहित सेटेलाइट और ह्यूमनॉयड को अंतरिक्ष में भेजकर इसका जायजा लिया जाएगा, इसके बाद मानव को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा.
