Chandryaan-3: चंद्रयान से भेजी गई शानदार तस्वीरें
Chandryaan-3: आज भारत के लिए बहुत अहम है क्योंकि 40 दिन की लंबी यात्रा तय करके चंद्रयान-3 आज लैंड करने की कोशिश करेगा.

नई दिल्ली: आज भारत के लिए बहुत अहम है क्योंकि 40 दिन की लंबी यात्रा तय करके चंद्रयान-3 आज लैंड करने की कोशिश करेगा. ऐसे में हर भारतीय की नजर आज इसी पर टिकेगी क्योंकि यह भारत की बहुत बड़ी सफलता है और इससे हिंदुस्तान हर जगह कीर्तिमान स्थापित करेगा. आपको बता दें कि चंद्रयान-3 चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव से उतरने की कोशिश करेगा.

जैसा कि हम सब जानते हैं कि 20 जुलाई को चांद दिवस मनाया जाता है. ऐसे में इस दिन इसरो ने इंटरनेशनल मून डे-2023 कुछ तस्वीरें शेयर की थी.

इसरो ने बताया था कि भारत के चंद्रयान-3 ने चंद्रमा के करीब एक कदम आगे बढ़ाकर इंटरनेशनल मून डे मनाया है. तब यान ने चौथी ऑर्बिट मेन्यूवरिंग पूरी की थी.

इसरो ने ये तस्वीरें चांद दिवस के ठीक पांचवें दिन यानी 25 जुलाई को जारी किया था.
