जानिए कौन हैं अरबाज की होने वाली दुल्हनिया शौरा खान?
अरबाज खान जॉर्जिया एंड्रियानी से ब्रेकअप के बाद एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. इनके चर्चा में आने का कारण इनकी नई गर्लफ्रेंड शौरा खान है जिसके प्यार में अरबाज खान पड़ गए है तो आज हम आपको शौरा खान के बारे में बताते हैं कि कौन है वह?
शौरा खान जो कि पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं और वह रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी के साथ भी काम कर चुकी हैं.
शौरा खान और अरबाज एक दूसरे के साथ रिश्तें में है और दोनों जल्द शादी करने वाले है. शौरा और अरबाज की शादी में सिर्फ उनके परिवार वाले ही शामिल होंगे.
हालांकि, अभी दोनों ने खुद से अपने इस रिश्तें को ऑफिशियल नहीं किया है. सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधेगे.
जैसा कि हम सब जानते हैं कि अरबाज शौरा से पहले जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे थे. इस दौरान दोनों को कई बार साथ में भी देखा गया था. दोनों को अक्सर इवेंट वगैरह में साथ में स्पॉट किया गया था.