Transgender होने की वजह से पिता ने जीते जी कर दिया था अंतिम संस्कार, आज बच्चियों के लिए मसीहा बन रही हैं Gauri Sawant

Who Is Transgender Gauri Sawant: सुस्मिता सेन की फिल्म 'ताली' में ट्रांसजेंडर गौरी सावंत की कहानी बताई गई है. गौरी ने तमाम तकलीफों को झेलते हुए समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है. आज हर कोई गौरी की जिंदगी को और करीब से जानना चाहता है.

नई दिल्ली: सुस्मिता सेन की फिल्म 'ताली' का टीजर रिलीज कर दिया है. इस फिल्म में एक्ट्रेस गौरी सावंत नाम की एक ट्रांसजेंडर का रोल प्ले कर रही हैं. जब से ताली का टीजर रिलीज हुआ है, लोग गौरी सावंत के बारे में जानने के लिए बेचैन हैं. बता दें कि गौरी पिछले कई सालों से समाज में न सिर्फ सिर उठा के जी रही हैं बल्कि लोगों के लिए प्रेरणा भी बन रही हैं.