पाकिस्तानी शख्स बना हेमा मालिनी के पिता की मौत का कारण, एक रात में बिखर गया सबकुछ
Hema Malini Throwback Story: हेमा मालिनी बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक दिग्गज कलाकार हैं. उनकी पर्सनल लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक्ट्रेस की जिंदगी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा.

नई दिल्ली: बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी को भला कौन नहीं जानता है. उनकी फिल्मों ने फैंस का खूब मनोरंजन किया है. आज भले ही वो बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग उम्र के इस पड़ाव में भी बरकरार है. यूं तो हेमा के लिए उनके फैंस बेहद प्रिय हैं लेकिन एकबार उनके एक फैन ने ऐसी हरकत कर दी थी कि वो एक्ट्रेस के लिए कभी न भरने वाला घाव बन गया. आइये जानते हैं, हेमा मालिनी के जीवन से जुड़ा एक दर्दनाक किस्सा.

हेमा मालिनी पर्दे पर अपने चुलबुले अंदाज और बेहतरीन एक्टिंग के लिए फेमस हैं. इतना ही नहीं, उनकी खूबसूरती पर आज भी करोड़ों लोग जान छिड़कते हैं.

हेमा के स्टारडम से हर कोई वाकिफ है. लेकिन साल 1968 में उनका स्टारडम ही उनके लिए एक मनहूसियत भरा दिन लेकर आया. ये वो दिन था जिसे एक्ट्रेस कभी भूल नहीं सकती हैं.

दरअसल, तब हेमा अपने करियर के सबसे ऊंचे पड़ाव पर थीं, जब भारत ही नहीं विदेशों में भी उनके फैंस थे. ऐसे में एक पाकिस्तानी फैन उनसे मिलने बॉर्डर पार कर भारत आ गया था.

हेमा का ये पाकिस्तानी फैन घंटों तक मुंबई में एक्ट्रेस के घर के बाहर बैठा रहता था और उनकी एक झलक का इंतजार करता था. हालांकि, महीनों बीत गए लेकिन उसकी हेमा जी से मुलाकात नहीं हुई.

हेमा मालिनी से मिलने के लिए उतावला होता ये शख्स चुपके से उनके घर में घुस गया. लेकिन जैसे ही इसने एक्ट्रेस के घर में एंट्री ली तो नौकरों ने उसे चोर समझकर शोर मचाना शुरू कर दिया.

हड़बड़ाहट में शख्स ने टेबल पर पड़ा चाकू हाथ में उठा लिया, तब घर के लोग और भी ज्यादा डर गए. इसी दौरान हेमा के पिता कमरे से निकलकर बाहर आए.

हेमा मालिनी के पिता उस शख्स के हाथ में चाकू देखकर इतना खबरा गए कि उन्हें सदमा लग गया. उन्होंने पुलिस को फोन करने की भी कोशिश की लेकिन एकाएक उनका निधन हो गया.
