Chandrayaan-3: चंद्रयान की सफलता पर यह सितारे खुशी से झूम उठे
Chandrayaan-3: हर भारतीय के लिए काफी गौरव की बात है. हम देशवासियों के लिए कल का दिन किसी त्योहार से कम नहीं है और यह तारीख 23 अगस्त हर किसी को अब याद रहने वाली है. चंद्रयान की सफलता के बाद सितारों ने भी इस पर जमकर प्रतिक्रिया दी है.

नई दिल्ली: भारत ने इतिहास रच दिया है, अब हिंदुस्तान चांद तक पहुंच गया है. एक समय था जब साइकिल से चलकर एक सपना देखा गया था जो कि चांद पर जाकर पूरा हो गया. हर भारतीय के लिए काफी गौरव की बात है. हम देशवासियों के लिए कल का दिन किसी त्योहार से कम नहीं है और यह तारीख 23 अगस्त हर किसी को अब याद रहने वाली है. चंद्रयान की सफलता के बाद सितारों ने भी इस पर जमकर प्रतिक्रिया दी है.

शाहरुख खान ने इसरो की इस सफलता पर बधाई देते हुए लिखा चांद तारे तोड़ लाऊं..सारी दुनिया पर मैं छाऊँ. आज भारत और #इसरो छा गया.

वहीं बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए लिखा सभी वैज्ञानिकों को बधाई.. क्योंकि #Chandrayaan3 ने चंद्रमा पर सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग कर ली है. पूरे देश को गर्व है. भारत माता की जय!

वहीं अमिताभ बच्चन ने लिखा ‘ आज मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है, भारत प्रथम विश्व है.. कई मायनों में.. भारत माता की जय ! वन्दे मातरम् !’
