Chandrayaan-3: चंद्रयान की सफलता पर यह सितारे खुशी से झूम उठे

Chandrayaan-3: हर भारतीय के लिए काफी गौरव की बात है. हम देशवासियों के लिए कल का दिन किसी त्योहार से कम नहीं है और यह तारीख 23 अगस्त हर किसी को अब याद रहने वाली है. चंद्रयान की सफलता के बाद सितारों ने भी इस पर जमकर प्रतिक्रिया दी है.

नई दिल्ली: भारत ने इतिहास रच दिया है, अब हिंदुस्तान चांद तक पहुंच गया है. एक समय था जब साइकिल से चलकर एक सपना देखा गया था जो कि चांद पर जाकर पूरा हो गया. हर भारतीय के लिए काफी गौरव की बात है. हम देशवासियों के लिए कल का दिन किसी त्योहार से कम नहीं है और यह तारीख 23 अगस्त हर किसी को अब याद रहने वाली है. चंद्रयान की सफलता के बाद सितारों ने भी इस पर जमकर प्रतिक्रिया दी है.