साल 2021 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'राधे' कोरियन फिल्म The Outlas की रीमेक है. यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.
साल 2012 में रणबीर कपूर की आई फिल्म 'बर्फी' भी 2002 में रिलीज हुई कोरियन ड्रामा फिल्म Lover's Concerto का हिंदी रीमेक है. हालांकि, इस फिल्म ने लोगों की जमकर वाहवाही बटोरी.
साल 2021 में आई कार्तिक आर्यन की मूवी 'धमाका' भी कोई ओरिजनल नहीं थी। वह भी कोरियन ड्रामा The Terror Live का हिंदी रीमेक थी, जो कि 2013 में ही रिलीज हो चुकी थी.
साल 2015 में अक्षय कुमार और एमी जैक्शन की फिल्म 'सिंग इज ब्लिंग' भी साल 2006 में रिलीज हुई के-ड्रामा My Wife Is A Gangester की हिंदी रीमेक है.
इमरान हाशमी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक 'मर्डर 2' साल 2011 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म साल 2008 में रिलीज हुए के-ड्रामाThe Chaser का हिंदी रीमेक थी.