Teacher's Day 2023: एक्टिंग से पहले टीचर की नौकरी करते थे ये सितारें, कोई पढ़ाता था इंग्लिश तो कोई था म्यूजिक टीचर
Bollywood Actors Who Were Teacher: शिक्षक दिवस के खास मौके पर जानिए बॉलीवुड के उन 10 स्टार्स के बारे में जो एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले टीचर थे. कोई स्कूल में बच्चों को इंग्लिश पढ़ाता था तो कोई म्यूजिक की शिक्षा देता था.

नई दिल्ली: 5 सितंबर यानि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन, जिसे पूरा देश शिक्षक दिवस के रूप में मनाता है. यूं तो बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने बड़े पर्दे पर टीचर का रोल प्ले किया है. लेकिन कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं, जो असल जिंदगी में भी टीचर रह चुके हैं. आइये आज टीचर्स डे के खास मौके पर आपको बताते हैं उन 10 स्टार्स के बारे में जिन्होंने रियल लाइफ में टीचर की भूमिका निभाई है.

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने विदेश में मार्सल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली थी. फिर भारत आने के बाद उन्होंने अपना मार्सल आर्ट स्कूल खोल लिया और लोगों को सिखाने लगे.

अनुपम खेर खुद का एक्टिंग स्कूल चलाते हैं. साल 2005 में इस स्कूल की स्थापना हुई थी, जिसके बाद से ही वहां स्टारकिड्स के एडमिशन की भी लाइन लग गई.

बलराज साहनी ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं कि वो बंगला कि विश्व भारती यूनिवर्सिटी में टीचर थे.

सान्या मल्होत्रा बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले एक डांस टीचर थीं. एक्ट्रेस बच्चों को बेली डांस सिखाती थीं.

कादर खान साल 1970 से लेकर 1975 तक कॉलेज में प्रोफेसर रहे हैं. वह मुंबई के एम एच साबू सिद्दिकी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सिविल इंजीनियरिंग पढ़ाते थे.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में चॉकलेटी बॉय के नाम से मशहूर हुए चंद्रचूड़ सिंह भले ही अब बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन एक दौर में उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग थी. एक्टिंग में आने से पहले वो स्कूल में बच्चों को म्यूजिक सिखाते थे.

नंदिता दास इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है. एक्टिंग के साथ साथ वह एक बेहतरीन डायरेक्टर भी हैं. इतना ही नहीं, उनका एक स्कूल भी है जहां वह पढ़ती भी हैं.

'गोलमाल' जैसी यादगार फिल्म देने वाले एक्टर उत्पल दत्त को भला कौन नहीं पहचानता. एक्टर ने फिल्मों में काम करने के साथ-साथ कोलकाता के साउथ पॉइंट स्कूल में इंग्लिश टीचर का काम भी किया है.

बॉब क्रिस्टो रियल लाइफ में एक सिविल टीचर थे. साल 2000 की शुरुआत में फिल्मों से दूर होने के बाद से ही एक्टर ने योग इंस्ट्रक्टक का काम शुरू कर दिया था.
