Ravi Kishan Birthday: कभी 500 रुपये लेकर घर से भागे थे रवि किशन, आज 200 करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक
Happy Birthday Ravi Kishan: भोजपुरी इंडस्ट्री में 'अमिताभ बच्चन' के नाम से मशहूर रवि किशन 17 जुलाई को अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर आज जिस मुकाम पर हैं वह उन्होंने खुद बनाई है. फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है. आइये आज रवि किशन के स्ट्रगल की कहानी से हम आपको रुबरू कराते हैं.
Srishti Srivastava
1/7
Courtesy: ravi kishan
रवि किशन को भोजपुरी का 'अमिताभ बच्चन' भी कहा जाता है. उन्होंने अपने मुकाम तक आने के लिए काफी कुछ सहा है. एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपने स्ट्रगल के बारे में बताते हुए कहा था कि उनके पति बिल्कूल नहीं चाहते थे वो डांस करें या एक्टिंग करें. उन्होंने बताया था कि वह ब्राह्मण परिवार में पैदा हुए थे. उन्हें बचपन एक्टिंग का शौक था. ऐसे में वो घरवालों से छिप कर रामलीला में सीता का रोल करते थे.
रवि किशन को भोजपुरी का 'अमिताभ बच्चन' भी कहा जाता है. उन्होंने अपने मुकाम तक आने के लिए काफी कुछ सहा है. एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपने स्ट्रगल के बारे में बताते हुए कहा था कि उनके पति बिल्कूल नहीं चाहते थे वो डांस करें या एक्टिंग करें. उन्होंने बताया था कि वह ब्राह्मण परिवार में पैदा हुए थे. उन्हें बचपन एक्टिंग का शौक था. ऐसे में वो घरवालों से छिप कर रामलीला में सीता का रोल करते थे.
2/7
Courtesy: ravi kishan
एक दिन रवि किशन के पिता ने उन्हें रामलीला में देख लिया और उनकी खूब पिटाई कर की. ऐसे में रवि किशन जब 17 साल के थे तब 500 रुपये लेकर मुंबई भाग आए. तब न उनके पास घर था और ना ही पेट भरने के लिए कोई काम. एक्टर सांताक्रूज के एक चॉल में रहने लगे. यही से वो ऑडिशन के लिए जाते. कई बार काम तो मिलता, लेकिन पैसे नहीं मिलते थे.
एक दिन रवि किशन के पिता ने उन्हें रामलीला में देख लिया और उनकी खूब पिटाई कर की. ऐसे में रवि किशन जब 17 साल के थे तब 500 रुपये लेकर मुंबई भाग आए. तब न उनके पास घर था और ना ही पेट भरने के लिए कोई काम. एक्टर सांताक्रूज के एक चॉल में रहने लगे. यही से वो ऑडिशन के लिए जाते. कई बार काम तो मिलता, लेकिन पैसे नहीं मिलते थे.
3/7
Courtesy: ravi kishan
रवि किशन ने बताया था कि लोग इस मुकाम तक पैदल चलकर ऊपर आते हैं, लेकिन वह रेंगकर ऊपर आए हैं. वह पैसे के पीछे नहीं फिल्म के पीछे भागते थे. एक्टर का कहना था कि वह कई ऐसी फिल्में की, जिसमें उन्हें पैसे नहीं मिले. हालांकि रवि किशन के किस्तम का भी सितारा चमका जब उन्हें 'पितांबर' फिल्म से पहला ब्रेक मिला. यह फिल्म साल 1991 रिलीज हुई थी. इसके बाद उन्हें टीवी सीरियल 'हैलो इंस्पेक्टर' में काम मिला.
रवि किशन ने बताया था कि लोग इस मुकाम तक पैदल चलकर ऊपर आते हैं, लेकिन वह रेंगकर ऊपर आए हैं. वह पैसे के पीछे नहीं फिल्म के पीछे भागते थे. एक्टर का कहना था कि वह कई ऐसी फिल्में की, जिसमें उन्हें पैसे नहीं मिले. हालांकि रवि किशन के किस्तम का भी सितारा चमका जब उन्हें 'पितांबर' फिल्म से पहला ब्रेक मिला. यह फिल्म साल 1991 रिलीज हुई थी. इसके बाद उन्हें टीवी सीरियल 'हैलो इंस्पेक्टर' में काम मिला.
4/7
Courtesy: ravi kishan
रवि किशन पहली बार तब सुर्खियों में आए जब साल 2003 में सलमान की सुपरहिट फिल्म 'तेरे नाम' में उन्हें काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में एक छोटी से भूमिका ने उन्हें स्टार बना दिया. 'तेरे नाम' के लिए सर्वश्रेष्ठ सह-एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था. इसी साल रवि ने भोजपुरी सिनेमा में भी अपनी पकड़ बना ली थी. साल 2003 में रवि किशन ने 'सइयां हमार' से भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा और दर्शकों के दिलों पर छा गए.
रवि किशन पहली बार तब सुर्खियों में आए जब साल 2003 में सलमान की सुपरहिट फिल्म 'तेरे नाम' में उन्हें काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में एक छोटी से भूमिका ने उन्हें स्टार बना दिया. 'तेरे नाम' के लिए सर्वश्रेष्ठ सह-एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था. इसी साल रवि ने भोजपुरी सिनेमा में भी अपनी पकड़ बना ली थी. साल 2003 में रवि किशन ने 'सइयां हमार' से भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा और दर्शकों के दिलों पर छा गए.
5/7
Courtesy: ravi kishan
'तेरे नाम' और 'सइयां हमार' की सफलता के बाद रवि किशन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. रवि किशन ने अब तक हिंदी भोजपुरी और दक्षिण भारतीय भाषाओं को मिलाकर 200 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं.
'तेरे नाम' और 'सइयां हमार' की सफलता के बाद रवि किशन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. रवि किशन ने अब तक हिंदी भोजपुरी और दक्षिण भारतीय भाषाओं को मिलाकर 200 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं.
6/7
Courtesy: ravi kishan
रवि किशन भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर राजनीति में सुर्खियां बटोर रहे हैं, लेकिन आज भी लाखों फैन्स उनके दीवाने हैं. बताते चले कि कभी 500 रुपये लेकर भागने वाले रवि किशन आज करीब 20 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.
रवि किशन भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर राजनीति में सुर्खियां बटोर रहे हैं, लेकिन आज भी लाखों फैन्स उनके दीवाने हैं. बताते चले कि कभी 500 रुपये लेकर भागने वाले रवि किशन आज करीब 20 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.
7/7
Courtesy: ravi kishan
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवि किशन सालाना 3 करोड़ और महीने में 25 लाख रुपये की कमाई करते हैं. आज रवि के पास मुंबई के गोरेगांव स्थित गार्डन एस्टेट अपार्टमेंट में एक आलीशान फ्लैट है. इसके साथ जौनपुर में भी उनका एक घर है जो 2 करोड़ के आपसपास है. इसके साथ ही रवि किशन के पास मर्सिडीज, जगुआर और बीएमडब्ल्यू जैसी कई लग्जरी कारें हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवि किशन सालाना 3 करोड़ और महीने में 25 लाख रुपये की कमाई करते हैं. आज रवि के पास मुंबई के गोरेगांव स्थित गार्डन एस्टेट अपार्टमेंट में एक आलीशान फ्लैट है. इसके साथ जौनपुर में भी उनका एक घर है जो 2 करोड़ के आपसपास है. इसके साथ ही रवि किशन के पास मर्सिडीज, जगुआर और बीएमडब्ल्यू जैसी कई लग्जरी कारें हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है.