Ravi Kishan Birthday: कभी 500 रुपये लेकर घर से भागे थे रवि किशन, आज 200 करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक

Happy Birthday Ravi Kishan: भोजपुरी इंडस्ट्री में 'अमिताभ बच्चन' के नाम से मशहूर रवि किशन 17 जुलाई को अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर आज जिस मुकाम पर हैं वह उन्होंने खुद बनाई है. फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है. आइये आज रवि किशन के स्ट्रगल की कहानी से हम आपको रुबरू कराते हैं.

नई दिल्ली: मशहूर एक्टर और गोरखपूर के सासंद रवि किशन सोमवार, 17 जुलाई को 54 साल के हो गए. उनका जन्म मुंबई के एक चॉल में हुआ था और वहीं उनका पूरा बचपन भी गुजरा है. रवि किशन के पिता एक पुजारी थे और मुंबई में ही डेयरी का काम करते थे. डेरी का काम बंद होते ही एक्टर को पूरे परिवार के साथ पैतृक घर जौनपुर में शिफ्ट होना पड़ा. हालांकि, एक्टर का सपना एक बार फिर उन्हें मुंबई खींच ही लाया और तब उन्हें वो मुकाम मिला, जो वह चाहते थे.