share--v1

Parineeti Raghav Wedding: परिणीति-राघव के वेलकम में कुछ इस तरह सजा उदयपुर एयरपोर्ट, देखें तस्वीरें

Parineeti Raghav Wedding: परी और राघव को दिल्ली एयरपोर्ट पर देखा गया जहां से दोनों साथ में उदयपुर के लिए रवाना हो रहे थे. दोनों दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे. अब आपको बता दें कि उदयपुर में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के ग्रैंड वेलकम के लिए काफी अच्छे से सजाया गया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

auth-image
Priya Singh
Last Updated : 22 September 2023, 11:25 AM IST
फॉलो करें:
फॉलो करें:
Courtesy: parineeti chopra###Raghav Chadda

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर को साथ फेरे लेंगे. दोनों की शादी लीली पैलेस में होगी.

Courtesy: parineeti chopra###Raghav Chadda

परी और राघव अपनी शादी के लिए आज उदयपुर रवाना हो गए है और दोनों के लिए उदयपुर एयरपोर्ट को काफी अच्छे से सजाया गया है.

Courtesy: parineeti chopra###Raghav Chadda

फूलों के साथ पूरे एयरपोर्ट को सजाया गया है जो कि देखने में काफी खूबसूरत लग रहा हैं.

Courtesy: parineeti chopra###Raghav Chadda

लाल और पीले फूल की मदद से और मोर की डिजाइन का इस सजाया गया है जो कि देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है.

Courtesy: parineeti chopra###Raghav Chadda

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की रोका की तस्वीरों को लगा कर congratulation लिखा गया है.