इस लिस्ट में पहला नाम पाकिस्तानी शो 'तेरे बिन' का आता है. इस शो की कहानी 'मुर्तसिम' और 'मीराब' के जीवन पर आधारित है, जिन्हें संपत्ति की वजह से शादी के लिए मजबूर होना पड़ता है. शो की कहानी नफरत से प्यार की तरफ जाती है.
यह पाकिस्तान का बेहद पॉपुलर शो है. इस सीरियल की कहानी को हमारे देश में भी खूब पसंद किया गया. 'माई री रे' की कहानी 15 साल की एक नाबालिक लड़की की है, जिसे हालातों से मजबूर होकर शादी करनी पड़ती है. वहीं इस शो को लेकर विवाद भी देखने को मिला था, जब 15 साल की बच्ची को प्रेग्नेंट दिखाया गया था.
'कुछ अनकही' नाम के इस सीरियल का कॉन्सेप्ट लोगों को खूब पसंद आया. भारत में भी इस शो को खूब प्यार मिला. बता दें कि इसे नदीब बेग ने डायरेक्ट किया है. वहीं इस सीरियल में सजल अली और बिलाल अब्बास खान ने बेहतरीन काम किया है.
'मुझे प्यार हुआ था' नाम के इस पाकिस्तानी सीरियल का गाना 'कहानी सुनो... जुबानी सुनो' भारत में खूब छाया हुआ है. इस शो की कहानी लव ट्रायएंगल पर बेस्ड है. इस सीरियल में हानिया आमिर, जावियार नोमान और वहाज अली लीड रोल में हैं.
साल 2022 में टेलिकास्ट हुए 'मेरे हमसफर' सीरियल को IMDb पर 8.6 की रेटिंग मिली है. इस शो के गाने भी भारत में खूब पॉपुलर हुए थे.