menu-icon
India Daily
share--v1

Pakistani Drama: भारत में धूम मचा रहे हैं ये टॉप 5 पाकिस्तानी शोज, जानें फ्री में कहां देख सकते हैं आप

Pakistani Drama: हमारे देश में पाकिस्तानी सीरियल्स की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हो गई है. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं पाकिस्तान के उन 5 सबसे पॉपुलर शोज की लिस्ट, जो भारत में भी मशहूर है.

Srishti Srivastava
Courtesy: pakistani drama###pakistan

इस लिस्ट में पहला नाम पाकिस्तानी शो 'तेरे बिन' का आता है. इस शो की कहानी 'मुर्तसिम' और 'मीराब' के जीवन पर आधारित है, जिन्हें संपत्ति की वजह से शादी के लिए मजबूर होना पड़ता है. शो की कहानी नफरत से प्यार की तरफ जाती है.

इस लिस्ट में पहला नाम पाकिस्तानी शो 'तेरे बिन' का आता है. इस शो की कहानी 'मुर्तसिम' और 'मीराब' के जीवन पर आधारित है, जिन्हें संपत्ति की वजह से शादी के लिए मजबूर होना पड़ता है. शो की कहानी नफरत से प्यार की तरफ जाती है.

Courtesy: pakistani drama###pakistan

यह पाकिस्तान का बेहद पॉपुलर शो है. इस सीरियल की कहानी को हमारे देश में भी खूब पसंद किया गया. 'माई री रे' की कहानी 15 साल की एक नाबालिक लड़की की है, जिसे हालातों से मजबूर होकर शादी करनी पड़ती है. वहीं इस शो को लेकर विवाद भी देखने को मिला था, जब 15 साल की बच्ची को प्रेग्नेंट दिखाया गया था.

यह पाकिस्तान का बेहद पॉपुलर शो है. इस सीरियल की कहानी को हमारे देश में भी खूब पसंद किया गया. 'माई री रे' की कहानी 15 साल की एक नाबालिक लड़की की है, जिसे हालातों से मजबूर होकर शादी करनी पड़ती है. वहीं इस शो को लेकर विवाद भी देखने को मिला था, जब 15 साल की बच्ची को प्रेग्नेंट दिखाया गया था.

Courtesy: pakistani drama###pakistan

'कुछ अनकही' नाम के इस सीरियल का कॉन्सेप्ट लोगों को खूब पसंद आया. भारत में भी इस शो को खूब प्यार मिला. बता दें कि इसे नदीब बेग ने डायरेक्ट किया है. वहीं इस सीरियल में सजल अली और बिलाल अब्बास खान ने बेहतरीन काम किया है.

'कुछ अनकही' नाम के इस सीरियल का कॉन्सेप्ट लोगों को खूब पसंद आया. भारत में भी इस शो को खूब प्यार मिला. बता दें कि इसे नदीब बेग ने डायरेक्ट किया है. वहीं इस सीरियल में सजल अली और बिलाल अब्बास खान ने बेहतरीन काम किया है.

Courtesy: pakistani drama###pakistan

'मुझे प्यार हुआ था' नाम के इस पाकिस्तानी सीरियल का गाना 'कहानी सुनो... जुबानी सुनो' भारत में खूब छाया हुआ है. इस शो की कहानी लव ट्रायएंगल पर बेस्ड है. इस सीरियल में हानिया आमिर, जावियार नोमान और वहाज अली लीड रोल में हैं.

'मुझे प्यार हुआ था' नाम के इस पाकिस्तानी सीरियल का गाना 'कहानी सुनो... जुबानी सुनो' भारत में खूब छाया हुआ है. इस शो की कहानी लव ट्रायएंगल पर बेस्ड है. इस सीरियल में हानिया आमिर, जावियार नोमान और वहाज अली लीड रोल में हैं.

Courtesy: pakistani drama###pakistan

साल 2022 में टेलिकास्ट हुए 'मेरे हमसफर' सीरियल को IMDb पर 8.6 की रेटिंग मिली है. इस शो के गाने भी भारत में खूब पॉपुलर हुए थे.

साल 2022 में टेलिकास्ट हुए 'मेरे हमसफर' सीरियल को IMDb पर 8.6 की रेटिंग मिली है. इस शो के गाने भी भारत में खूब पॉपुलर हुए थे.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!