Chand Song: इन गानों में चांद शब्द ने खींचा सबका ध्यान
Chand Song: चंद्रयान-3 आज यानी 23 अगस्त को चंद्रमा के दक्षिण भाग में लैंड करने को पूरी तरह से तैयार है. चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैडिंग आज यानी 6.04 मिनट लैंड करने वाला है.

नई दिल्ली: चंद्रयान-3 आज यानी 23 अगस्त को चंद्रमा के दक्षिण भाग में लैंड करने को पूरी तरह से तैयार है. चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैडिंग आज यानी 6.04 मिनट लैंड करने वाला है. ऐसे में हर भारतीय इस पर अपनी निगाहें टिकाए हुए है और हर किसी को उम्मीद हैं कि आज हमारा चंद्रयान सफलतापूर्वक लैंड कर जाएगा.

सलमान खान और ऐश्वर्या राय का गाना 'चांद छिपा बादल में' यह गाना फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया है.

'खोया-खोया चांद खुला आसमान' गाना तो आपने सुना ही होगा, इस गाने ने भी दर्शकों के दिल में एक अलग जगह बनाई है.

फिल्म कश्मीर की कली का गाना ये चांद सा रोशन चेहरा आज भी सबसे ज्यादा सुना जाने वाला गाना है.

चंदा रे चंदा रे कभी तो जमीन पर आ बैठेंगे बाते करने गाने को लोगों ने उतना ही प्यार दिया है.
