menu-icon
India Daily
share--v1

धमाल से लेकर मिस्टर इंडिया तक, वो फिल्में जिनके किरदारों ने एक जोड़े कपड़े में कर डाली पूरी शूटिंग

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में बनती आ रही हैं. लेकिन कुछ फिल्मों के किरदार ने फैंस के दिलों पर अपनी अलग छाप छोड़ी है. आज हम आपका ध्यान उन फिल्मों पर ले जाएंगे जिनके किरदार उनके कपड़े और मेकअप पर भारी पड़े. इन फिल्मों को एक्टर्स ने एक ही आउटफिट में शूट किया है.

Srishti Srivastava
Courtesy: bollywood movie###bollywood inside stories###fun fact

संजय दत्त की साल 2007 में आई फिल्म 'धमाल' और उसके '10 करोड़ के राज़' ने लोगों को भरपूर हंसाया. इस फिल्म में संजय दत्त (इंस्पेक्टर कबीर सिंह) के अलावा अरशद वारसी (आदित्य), रितेश देशमुख (रॉय), आशिष चौधरी (बोमन) और जावेद जाफरी (मानव) भी अहम किरदार में हैं. इन सभी किरदारों ने पूरी फिल्म एक ही आउटफिट में शूट की है.

संजय दत्त की साल 2007 में आई फिल्म 'धमाल' और उसके '10 करोड़ के राज़' ने लोगों को भरपूर हंसाया. इस फिल्म में संजय दत्त (इंस्पेक्टर कबीर सिंह) के अलावा अरशद वारसी (आदित्य), रितेश देशमुख (रॉय), आशिष चौधरी (बोमन) और जावेद जाफरी (मानव) भी अहम किरदार में हैं. इन सभी किरदारों ने पूरी फिल्म एक ही आउटफिट में शूट की है.

Courtesy: bollywood movie###bollywood inside stories###fun fact

अजय देवगन की हिट फिल्मों में से एक 'वन्स अपॉन अ टाईम इन मुंबई' साल 2010 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अजय, सुल्तान मिर्जा के किरदार में थे, जो सिर्फ सफेद कपड़े पहनता था. उन्होनें पूरी फिल्म की शूटिंग एक जोड़ी कपड़े में ही कर ली, लेकिन अजय की एक्टिंग के आगे किसी ने भी उसे नोटिस नहीं किया.

अजय देवगन की हिट फिल्मों में से एक 'वन्स अपॉन अ टाईम इन मुंबई' साल 2010 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अजय, सुल्तान मिर्जा के किरदार में थे, जो सिर्फ सफेद कपड़े पहनता था. उन्होनें पूरी फिल्म की शूटिंग एक जोड़ी कपड़े में ही कर ली, लेकिन अजय की एक्टिंग के आगे किसी ने भी उसे नोटिस नहीं किया.

Courtesy: bollywood movie###bollywood inside stories###fun fact

सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'गुलाब गैंग' साल 2014 में रिलीज की गई. इस फिल्म में माधुरी का किरदार 'रज्जो' एक सामाजिक कार्यकर्ता है. रज्जो एक गांव में रहती है और गुलाब गैंग की मुखिया है. किरदार को निखारने के लिए माधुरी पूरी फिल्म में एक ही गुलाबी रंग की साड़ी में नजर आईं.

सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'गुलाब गैंग' साल 2014 में रिलीज की गई. इस फिल्म में माधुरी का किरदार 'रज्जो' एक सामाजिक कार्यकर्ता है. रज्जो एक गांव में रहती है और गुलाब गैंग की मुखिया है. किरदार को निखारने के लिए माधुरी पूरी फिल्म में एक ही गुलाबी रंग की साड़ी में नजर आईं.

Courtesy: bollywood movie###bollywood inside stories###fun fact

सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज वाजपेयी और रणवीर शौरी की फिल्म 'सोनचिरैया' 2019 में आई एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. चम्बल में डाकुओं के उत्पात को दिखाती इस फिल्म की कहानी ने लोगों की खूब वाहवाही बटोरी. इस फिल्म के किरदारों ने भी पूरी फिल्म एक ही कॉस्ट्यूम में शूट कर ली थी.

सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज वाजपेयी और रणवीर शौरी की फिल्म 'सोनचिरैया' 2019 में आई एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. चम्बल में डाकुओं के उत्पात को दिखाती इस फिल्म की कहानी ने लोगों की खूब वाहवाही बटोरी. इस फिल्म के किरदारों ने भी पूरी फिल्म एक ही कॉस्ट्यूम में शूट कर ली थी.

Courtesy: bollywood movie###bollywood inside stories###fun fact

अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' ने 1987 में पर्दे पर धमाल मचाया. इस फिल्म की खासियत है कि आज भी हर पीढ़ी के लोग इसे देखना पसंद करते हैं. इसमें शुरू से लेकर आखिर तक, अनिल कपूर कोट- पैंट और गोल टोपी में नजर आते हैं.

अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' ने 1987 में पर्दे पर धमाल मचाया. इस फिल्म की खासियत है कि आज भी हर पीढ़ी के लोग इसे देखना पसंद करते हैं. इसमें शुरू से लेकर आखिर तक, अनिल कपूर कोट- पैंट और गोल टोपी में नजर आते हैं.

Courtesy: bollywood movie###bollywood inside stories###fun fact

करीना कपूर की फिल्म 'चमेली' साल 2003 में बड़े पर्दे पर रिलीज की गई. यूं तो इसने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया लेकिन सेक्स वर्कर के रुप में करीना की एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया. इस पूरी फिल्म में करीना एक साड़ी में नजर आई हैं.

करीना कपूर की फिल्म 'चमेली' साल 2003 में बड़े पर्दे पर रिलीज की गई. यूं तो इसने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया लेकिन सेक्स वर्कर के रुप में करीना की एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया. इस पूरी फिल्म में करीना एक साड़ी में नजर आई हैं.

Courtesy: bollywood movie###bollywood inside stories###fun fact

अनुष्का शर्मा की खास फिल्मों से एक 'एन एच 10' है. इसे 2015 में रिलीज किया गया. इस फिल्म के साथ ही एक्ट्रेस ने प्रोडक्शन में अपना डेब्यू भी किया था. फिल्म की कहानी एक रोड़ ट्रीप की है जो कुछ गुंडों के मिल जाने से अस्त- व्यस्त हो जाती है. इसमें अनुष्का ने महज एक जोड़ी में ट्रीप की शुरुआत की है और कहानी के खत्म होने तक वो इन्हीं कपड़ो में नजर आई हैं.

अनुष्का शर्मा की खास फिल्मों से एक 'एन एच 10' है. इसे 2015 में रिलीज किया गया. इस फिल्म के साथ ही एक्ट्रेस ने प्रोडक्शन में अपना डेब्यू भी किया था. फिल्म की कहानी एक रोड़ ट्रीप की है जो कुछ गुंडों के मिल जाने से अस्त- व्यस्त हो जाती है. इसमें अनुष्का ने महज एक जोड़ी में ट्रीप की शुरुआत की है और कहानी के खत्म होने तक वो इन्हीं कपड़ो में नजर आई हैं.

Courtesy: bollywood movie###bollywood inside stories###fun fact

रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की फिल्म 'थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक' साल 2008 में रिलीज की गई थी. इस फिल्म में रानी एक परी के किरदार को निभाती नजर आती हैं. एक्ट्रेस ने फिल्म में एक ही आउटफिट पहना है, जो किरदार के यूनिफॉर्म की तरह भी लगता है.

रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की फिल्म 'थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक' साल 2008 में रिलीज की गई थी. इस फिल्म में रानी एक परी के किरदार को निभाती नजर आती हैं. एक्ट्रेस ने फिल्म में एक ही आउटफिट पहना है, जो किरदार के यूनिफॉर्म की तरह भी लगता है.

Courtesy: bollywood movie###bollywood inside stories###fun fact

जादू की झप्पी से लोगों का दिल जीतने वाली फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' को कौन भूल सकता है. संजय दत्त और अरशद वारसी के कॉमिक टाइमिंग ने इस फिल्म को आइकॉनिक बना दिया. इसमें सर्किट का किरदार निभाते अरशद पूरी फिल्म में काले कपड़ों में ही नजर आए हैं.

जादू की झप्पी से लोगों का दिल जीतने वाली फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' को कौन भूल सकता है. संजय दत्त और अरशद वारसी के कॉमिक टाइमिंग ने इस फिल्म को आइकॉनिक बना दिया. इसमें सर्किट का किरदार निभाते अरशद पूरी फिल्म में काले कपड़ों में ही नजर आए हैं.