धमाल से लेकर मिस्टर इंडिया तक, वो फिल्में जिनके किरदारों ने एक जोड़े कपड़े में कर डाली पूरी शूटिंग

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में बनती आ रही हैं. लेकिन कुछ फिल्मों के किरदार ने फैंस के दिलों पर अपनी अलग छाप छोड़ी है. आज हम आपका ध्यान उन फिल्मों पर ले जाएंगे जिनके किरदार उनके कपड़े और मेकअप पर भारी पड़े. इन फिल्मों को एक्टर्स ने एक ही आउटफिट में शूट किया है.

नई दिल्ली: 'जादू की झप्पी..', '10 करोड़..', 'मैजिक वॉच..', इन डायलॉग्स के साथ बॉलीवुड प्रेमियों की ढेर सारी यादें जुड़ी है. अनिल कपूर की 'मिस्टर इंडिया' हो या संजय दत्त की 'मुन्ना भाई', फिल्मों के इन आइकॉनिक किरदार और डायलॉग्स ने अपनी अलग पहचान बनाई है. बात फिल्मों की हो रही है तो सोचिए क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि अपने पसंदीदा किरदार को आप पर्दे पर 2 घंटे से एक ही कपड़े में देखते आ रहे हैं. 'धमाल' से लेकर 'मिस्टर इंडिया' जैसी फिल्मों का नाम इस लिस्ट में शामिल है. संजय दत्त, अनिल कपूल, अरशद वारसी जैसे कलाकारों ने पर्दे पर ऐसी कलाकारी दिखाई है कि पूरा थिएटर तालियों की गड़गड़ाहट से गुंज उठा. इनके आउटफिट या मेकअप का रत्तीभर भी असर इनके किरदार पर नहीं पड़ा. आइये आज आपको ऐसी ही 9 हिट फिल्म और उनमें जान भरते किरदारों से रुबरू कराते हैं.