साल 1982 में बनी फिल्म 'गांधी' ने लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई. इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बवाल मचा दिया था. बात दें कि फिल्म को 8 ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुके हैं.
सन 1963 में बनी फिल्म 'नाइन आवर्स टू रामा', गांधी जी की जीवनी पर बनी बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में नाथूराम गोडसे की जिंदगी के 9 घंटे को दिखाया गया है. बता दें कि यह एक अंग्रेजी फिल्म थी.
शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, अतुल कुलकर्णी और ओमपुरी की फिल्म 'हे राम' साल 2000 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में गांधी जी की हत्या दिखाई गई है. इतना ही नहीं, फिल्म में बापू की हत्या के हर पहलू को दिखाया गया है.
फिल्म 'द मेकिंग ऑफ महात्मा गांधी' में रजत कपूर ने गांधी जी का रोल निभाया था. यह फिल्म सन 1996 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में गांधी जी से जीवन के 21 साल दिखाए गए हैं, जब वो दक्षिण अफ्रीका में थे.
साल 2007 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'गांधी माई फादर' में महात्मा गांधी की निजी जिंदगी और हत्या को दिखाया गया है. इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था.