Hindu Ritual: हिंदू धर्म में महिलाएं नहीं फोड़ती नारियल, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
Hinduism: आइए जानते हैं कि क्यों महिलाएं नारियल नहीं फोड़ती.

नई दिल्ली. हर धर्म के अपने रीति रिवाज होते हैं. हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सब में पूजा की विधि भी अलग-अलग होती है. हिंदू धर्म में कई प्रकार से पूजा जाती है लेकिन आपने एक बात गौर की होगी कि हिंदू धर्म में नारियल फोड़ता है. महिलाएं नहीं. क्या आपको इसके पीछे का कारण पता है. आइए जानते हैं कि क्यों महिलाएं नारियल नहीं फोड़ती.

हिंदू धर्म में जब भी कोई शुभ कार्य होता है तो पूजा जरूरी कराई जाती है. हर धार्मिक अनुष्ठान में नारियल जरूर फोड़ा जाता है. बिना इसके पूजा अधूरी मानी जाती है. नारियल को बहुत पवित्र फल माना जाता है.

अगर कोई नई गाड़ी लेता या फिर गृह प्रवेश के अवसर पर पूजा करवाता है या फिर नया ऑफिस खोलता है तो नारियल जरूर फोड़ा जाता है. इस दौरान एक चीज कॉमन होती है. वो है पुरुष. पुरुष ही नारियल फोड़ता है.

इसके पीछे की कहानी ये है कि एक बार भगवान विष्णु ने माता लक्ष्मी को पृथ्वी पर भेजते समय उनके साथ नारियल भी भेजा था. इस लिए ऐसा माना जाता है कि नारियल पर केवल मां लक्ष्मी का ही अधिकार है. मां लक्ष्मी का नारियल पर एकाधिकार है इसलिए किसी दूसरी महिला को नारियल फोड़ने का अधिकार नहीं है.

नारियल में शिव शंभू (भगवान शंकर) का वास होता है. इसके ऊपरी हिस्से में बने तीन निशाना शिव शंकर के तीन आंखों का संकेत देते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार विष्णु भगवान और मां लक्ष्मी नारियल का वृक्ष और कामधेनु धरती पर ले आए थे.
