Janmashtami 2023: इस कृष्ण जन्माष्टमी अपने लड्डू गोपाल का करें ऐसे श्रृंगार
Janmashtami 2023: इस बार कृष्ण जन्माष्टमी 06 सितंबर 2023 को मनाया जा रहा है. घर में अलग-अलग तरह के पकवान और मीठाईयां बनती है. घर में काफी सुंदर झांकी सजाई जाती है.

नई दिल्ली: कृष्ण जन्माष्टमी का लोगों को काफी बेसब्री से इंतजार है. यह त्योहार जिसमें भगवान कृष्ण का जन्म होता है जिसे लोग धूमधाम से मनाते है. जन्माष्टमी में भक्तगण व्रत रखते है और प्रसाद बनाया जाता है. इस बार कृष्ण जन्माष्टमी 06 सितंबर 2023 को मनाया जा रहा है. घर में अलग-अलग तरह के पकवान और मीठाईयां बनती है. घर में काफी सुंदर झांकी सजाई जाती है. तो चलिए आज हम आपको भगवान कृष्ण को सजाने का तरीका बताते है.

आप भगवान कृष्ण को इस तरह से सजा सकते है. इसके लिए आपको पीले कलर के वस्त्र भगवान को पहनाने होंगे.

इस जन्माष्टमी भगवान कृष्ण को फूलों से सजाए हर कोई आपके भगवान की तारीफ करते नहीं थकेगा.

ये मल्टीकलर के कपड़े आपके भगवान को एक अलग ही लुक देंगे. आप इनको ऐसे सजा सकते है.

कृष्ण और राधा रानी को लाइट की मदद से भी आप सजा सकते है इससे इस बार की जन्माष्टमी आपकी सबसे अलग होगी.
