menu-icon
India Daily
share--v1

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर किस तरह सजाएं पूजा की थाली और क्या-क्या रखें, क्लिक करके जान लीजिए पूरी बात

Raksha Bandhan: क्षाबंधन. भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्योहार. बहन अपने भाई की कलाई में राखी बांधकर अपने प्रेम को प्रकट करती है.

Courtesy: Puja Thali###rakhi 2023###raksha bandhan 2023

रक्षाबंधन पर पूजा की थाली बहनों के लिए बहुत ही खास होती है. थाली को बहने बड़े प्यार से सजाती है. इस खास मौके पर अगर थाली चांदी की हो तो बेहद शुभ माना जाता है. थाली पर नया कपड़ा भी बिछा सकते हैं.

रक्षाबंधन पर पूजा की थाली बहनों के लिए बहुत ही खास होती है. थाली को बहने बड़े प्यार से सजाती है. इस खास मौके पर अगर थाली चांदी की हो तो बेहद शुभ माना जाता है. थाली पर नया कपड़ा भी बिछा सकते हैं.

Courtesy: Puja Thali###rakhi 2023###raksha bandhan 2023

राखी की थाली में स्वास्तिक का निशान जरूर बनाए. इसे बनाना बहुत शुभ माना जाता है. अगर स्वास्तिक नहीं बना रहे हैं तो फिर 'ओम' शब्द जरूर लिखें.

राखी की थाली में स्वास्तिक का निशान जरूर बनाए. इसे बनाना बहुत शुभ माना जाता है. अगर स्वास्तिक नहीं बना रहे हैं तो फिर 'ओम' शब्द जरूर लिखें.

Courtesy: Puja Thali###rakhi 2023###raksha bandhan 2023

बहन अपने भाई को राखी बांधने से पहले तिलक लगाती है. इस दैरान थाली में अक्षत के लिए चावल और हल्दी रखी जाती है. इस दौरान हमेशा ध्यान रखें कि चावल टूटे हुए न हों. टूटे हुए चावल रखना अशुभ माना जाता है.

बहन अपने भाई को राखी बांधने से पहले तिलक लगाती है. इस दैरान थाली में अक्षत के लिए चावल और हल्दी रखी जाती है. इस दौरान हमेशा ध्यान रखें कि चावल टूटे हुए न हों. टूटे हुए चावल रखना अशुभ माना जाता है.

Courtesy: Puja Thali###rakhi 2023###raksha bandhan 2023

अक्षत लगाने से पहले भाई के माथे पर तिलक लगाएं. तिलक लगाने के लिए रोली या तिलक थाली में जरूर रखें. तिलक लगाने के बाद ही भाई के माथे पर अक्षत लगाएं.

अक्षत लगाने से पहले भाई के माथे पर तिलक लगाएं. तिलक लगाने के लिए रोली या तिलक थाली में जरूर रखें. तिलक लगाने के बाद ही भाई के माथे पर अक्षत लगाएं.

Courtesy: Puja Thali###rakhi 2023###raksha bandhan 2023

पूजा की थाली में एक छोटा कलश रखना शुभ माना जाता है. थाली में तांबे के लोटे में जल और चंदन रखने से ईश्वर का भी आर्शीवाद प्राप्त होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से घर में सुख बना रहता है. बहन अगर इस तरह से थाली सजाती है तो उनके भाइयों के ऊपर कभी कोई मुसीबत भी नहीं आती है.

पूजा की थाली में एक छोटा कलश रखना शुभ माना जाता है. थाली में तांबे के लोटे में जल और चंदन रखने से ईश्वर का भी आर्शीवाद प्राप्त होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से घर में सुख बना रहता है. बहन अगर इस तरह से थाली सजाती है तो उनके भाइयों के ऊपर कभी कोई मुसीबत भी नहीं आती है.

Courtesy: Puja Thali###rakhi 2023###raksha bandhan 2023

कहा जाता है कि राखि बांधते समय नारियल का प्रयोग करना बहुत ही शुभ माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से से भाई के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

कहा जाता है कि राखि बांधते समय नारियल का प्रयोग करना बहुत ही शुभ माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से से भाई के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

Courtesy: Puja Thali###rakhi 2023###raksha bandhan 2023

रक्षाबंधन के दिन भाई अपने बहन की आरती भी उतारती है. कोशिश करें जो दीपक जलाएं वो तेल का नहीं बल्की शुद्ध देशी घी का हो. घी के दीपक का इस्तेमाल करने से भाई-बहन का प्रेम हमेशा बना रहता है और घर सकारात्मकता भी बनी रहती है.

रक्षाबंधन के दिन भाई अपने बहन की आरती भी उतारती है. कोशिश करें जो दीपक जलाएं वो तेल का नहीं बल्की शुद्ध देशी घी का हो. घी के दीपक का इस्तेमाल करने से भाई-बहन का प्रेम हमेशा बना रहता है और घर सकारात्मकता भी बनी रहती है.

Courtesy: Puja Thali###rakhi 2023###raksha bandhan 2023

रक्षाबंधन की थाली में मिठाई भी रखी जाती है. भाई की कलाई में राखी बांधने के बाद बहन मिठाई भी खिलाती है. ऐसे में भाई-बहन के रिश्तों में मिठास बनी रहती है.

रक्षाबंधन की थाली में मिठाई भी रखी जाती है. भाई की कलाई में राखी बांधने के बाद बहन मिठाई भी खिलाती है. ऐसे में भाई-बहन के रिश्तों में मिठास बनी रहती है.