खाने से करें परहेज: पितृ पक्ष के दौरान हमें कई प्रकार की चीजों के सेवन से परहेज करना चाहिए. इस अवधि में लहसुन और प्याज खाने से बचें. नॉनवेज से दूर रहें. तामसिक चीजों के इस्तेमाल से बचें. ऐसी चीजों के सेवन से हमारे पूर्वज से नाराज हो सकते हैं.
पितृ पक्ष के दौरान हमें अपने बाल कटवाने से बचना चाहिए. ये अवधि 15 दिनों की होती है. इस दौरान नाखून काटने से भी बचना चाहिए. पितृ पक्ष के दौरान जो भी अपने पूर्वजों का श्राद्ध करे उन्हें विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है.
शुभ काम न करें: पितृ पक्ष के दौरान हमें मांगलिक कार्यक्रमों को करने से बचना चाहिए. क्योंकि ये समय पूर्वजों को समर्पित होता है. ऐसे में इस दौरान उन्हीं की पूजा करना सही माना जाता है.
पक्षी को न सताएं: पितृ पक्ष के दौरान हमें किसी भी पक्षी को नहीं सताना चाहिए. ऐसा करने से पूर्वजों की आत्मा को शांती नहीं मिलेगी. कहा जाता है कि हमारे पितर पक्षी के रूप में भी हमारे यहां आ सकते हैं.
ब्रह्मचर्य का पालन करें: पितृ पक्ष के दौरान हमें ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. इस अवधि में कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे आपके पूर्वज नाराज हो जाएं.