Bharat Gaurav Tourist Train: महज इतने रुपयों में हो जायेगा 8 ज्योतिर्लिंग और शिरडी मंदिर का दर्शन, IRCTC लेकर आया स्पेशल
Bharat Gaurav Tourist Train: IRCTC, भारत गौरव ट्रेन के जरिए 8 ज्योतिर्लिंगों और शिरडी के दर्शन करा रही है. आइए इस पैकेज के बारे में जानते हैं.
Gyanendra Tiwari
1/6
Courtesy: Astrology News in Hindi###train
IRCTC के इस पैकेज के तहत आप भगवान शंकर के ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं. इस पैकेज के तहत यात्रा की शुरुआत बिहार के कटिहार स्टेशन से होगी.
IRCTC के इस पैकेज के तहत आप भगवान शंकर के ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं. इस पैकेज के तहत यात्रा की शुरुआत बिहार के कटिहार स्टेशन से होगी.
2/6
Courtesy: Astrology News in Hindi###train
भारत गौरव ट्रेन आपको ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग और विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग धाम के दर्शन कराएगी.
भारत गौरव ट्रेन आपको ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग और विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग धाम के दर्शन कराएगी.
3/6
Courtesy: Astrology News in Hindi###train
8 ज्योतिर्लिंगों के साथ इस पैकेज के तहत IRCTC आपको शिरडी के साईं बाबा के भी दर्शन कराएगी.
8 ज्योतिर्लिंगों के साथ इस पैकेज के तहत IRCTC आपको शिरडी के साईं बाबा के भी दर्शन कराएगी.
4/6
Courtesy: Astrology News in Hindi###train
भारतीय रेलवे का यह पैकेज 13 दिनों का है. इसमें 12 रातें शामिल हैं. इस पैकेज में दो श्रेणियां है पहली इकोनॉमी और दूसरी स्टैंडर्ड.
भारतीय रेलवे का यह पैकेज 13 दिनों का है. इसमें 12 रातें शामिल हैं. इस पैकेज में दो श्रेणियां है पहली इकोनॉमी और दूसरी स्टैंडर्ड.
5/6
Courtesy: Astrology News in Hindi###train
अगर आप इस पैकेज में आपको इकोनॉमी क्साल में यात्रा करते हैं तो आपको 21,251 रुपए देने पड़ेंगें वीं अगर आप Standard क्लास का चुनाव करते हैं तो 33,251 रुपए चुकाने पड़ेंगे.
अगर आप इस पैकेज में आपको इकोनॉमी क्साल में यात्रा करते हैं तो आपको 21,251 रुपए देने पड़ेंगें वीं अगर आप Standard क्लास का चुनाव करते हैं तो 33,251 रुपए चुकाने पड़ेंगे.
6/6
Courtesy: Astrology News in Hindi###train
अगर आप इस पैकेज के तहत यात्रा करना चाहते हैं तो इसे खरीद सकते हैं. 25 नवंबर से यात्रा प्रारंभ होगी और 7 दिसंबर को यात्रा समाप्त होगी.
अगर आप इस पैकेज के तहत यात्रा करना चाहते हैं तो इसे खरीद सकते हैं. 25 नवंबर से यात्रा प्रारंभ होगी और 7 दिसंबर को यात्रा समाप्त होगी.