Income-Tax Bill 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में नया इनकम टैक्स बिल 2025 पेश कर दिया है. यह नया विधेयक आयकर अधिनियम 1961 की जगह लेगा. सरकार के अनुसार, यह नया कानून 1 अप्रैल 2026 से लागू किया जाएगा. इस बिल को विपक्ष के हंगामे के बीच सेलेक्ट कमेटी के पास भेज दिया गया है.
नए आयकर विधेयक 2025 में क्या होगा खास: यह नया विधेयक आयकर कानूनों को सरल और क्लियर बनाने के लिए लाया जा रहा है. वर्तमान आयकर अधिनियम 1961 में समय-समय पर कई संशोधन किए गए हैं, जिससे यह कानून बहुत जटिल और लंबा हो गया है.
06:03:07 PM
'फिल्मों पर मनोरंजन कर केंद्र नहीं है. मनोरंजन कर राज्य के अधिकार क्षेत्र में आता है. इसके अलावा जीएसटी लागू होने के बाद फिल्म के टिकटों पर लीज वाला कर कम हो गया है. 100 रुपये से ज्यादा कीमत वाली टिकटों पर पहले 28% टैक्स लगता था, अब 18% हो गया है.'-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
"फिल्मों पर एंटरटेनमेंट टैक्स केंद्र नहीं लगाता है. मनोरंजन कर राज्यों के अधिकार क्षेत्र में आता है. इसके अलावा, GST लागू होने के बाद फिल्म के टिकट पर लगने वाला कर कम हुआ है. 100 रु से ज्यादा कीमत वाली टिकट पर पहले 28% का टैक्स था, अब 18% का है."#RajyaSabha में FM @nsitharaman pic.twitter.com/PGmqcTO2Pp
— SansadTV (@sansad_tv) February 13, 2025
05:57:48 PM
जुलाई बजट में घोषित नई रोजगार सृजन योजना में 3 अलग-अलग योजनाएं हैं. पहली, जो पहली बार नौकरी चाहने वालों का ख्याल रखेगी; दूसरी नौकरी सृजन और विनिर्माण से संबंधित है, जहां नियोक्ता को प्रोत्साहन दिया जाता है. तीसरी योजना नियोक्ताओं का समर्थन करने के लिए है.'- वित्त मंत्री
New Employment Generation Scheme announced in July Budget has 3 different schemes within it. One, which will take care of first time job seekers; 2nd one is regarding job creation & manufacturing where employer is incentivised. 3rd one is to support employers."
— SansadTV (@sansad_tv) February 13, 2025
FM @nsitharaman pic.twitter.com/52mNdAafkL
05:55:55 PM
Agriculture & Allied: Rs. 1.71 lakh cr.
— SansadTV (@sansad_tv) February 13, 2025
Rural development: Rs. 2.67 lakh cr.
Urban Development & transportation: Rs. 6.45 lakh cr.
Health & Education: Rs. 2.27 lakh cr.
Defense excluding pension: Rs. 4.92 lakh cr.
So we have not cut down on any sectoral allocation :@nsitharaman pic.twitter.com/yj014PWahE
इसलिए हमने किसी भी क्षेत्रीय आवंटन में कटौती नहीं की है - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
04:43:08 PM
इस बजट में Effective capital expenditure 2024-25 के संशोधित अनुमान 13.18 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 15.49 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, इसलिए इसमें कोई कमी नहीं की गई है- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राज्यसभा में
The effective capital expenditure in this Budget is projected at Rs. 15.49 lakh crore as against Rs. 13.18 lakh crore in the revised estimate of 2024-25, so there is no reduction : FM @nsitharaman in #RajyaSabha @FinMinIndia pic.twitter.com/McT3mcRG07
— SansadTV (@sansad_tv) February 13, 2025
04:39:42 PM
'एनएसओ के प्रथम अग्रिम अनुमानों में कहा गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था वास्तविक रूप से 6.4% और नाममात्र रूप से 9.7% बढ़ेगी, इसलिए बजट के लिए हमने अपने लक्ष्य ऐसे रखे हैं कि हम विकास में तेजी ला सकें, समावेशी विकास सुनिश्चित कर सकें, निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा दे सकें' - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
1st advance estimates from NSO say that India’s economy will grow by 6.4% in real terms & 9.7% in nominal terms, so for the Budget we have kept our goals such that we are able to accelerate growth, secure inclusive development, invigorate pvt. sector investments : @nsitharaman pic.twitter.com/dczJedXfYC
— SansadTV (@sansad_tv) February 13, 2025
04:37:52 PM
'मैं केवल यह बताना चाहती हूं कि बजट 2021 में हमने पारदर्शिता और सहकारी संघवाद को मजबूत करने का तत्व शामिल किया है.' राज्यसभा में बजट2025 पर चर्चा का जवाब देते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा.
"I just want to highlight that in Budget 2021, we brought in the element of transparency and strengthening cooperative federalism."
— SansadTV (@sansad_tv) February 13, 2025
FM @nsitharaman while replying to the discussion on #Budget2025 in #RajyaSabha pic.twitter.com/shn9EIUY2g
04:33:38 PM
केंद्रीय वित्त मंत्री ने राज्यसभा में कहा कि यह बजट एक चुनौतीपूर्ण समय के दौरान तैयार किया गया था, जिसमें अनुमान या पूर्वानुमान से परे गंभीर बाहरी चुनौतियां थीं. इसके बावजूद, हमने भारत के हितों को सर्वोपरि रखते हुए आकलन को यथासंभव सटीक रखने का प्रयास किया है.
केंद्रीय वित्त मंत्री @nsitharaman ने राज्यसभा में कहा कि यह बजट एक चुनौतीपूर्ण समय के दौरान तैयार किया गया था, जिसमें अनुमान या पूर्वानुमान से परे गंभीर बाहरी चुनौतियां थीं। इसके बावजूद, हमने भारत के हितों को सर्वोपरि रखते हुए आकलन को यथासंभव सटीक रखने का प्रयास किया है। pic.twitter.com/M77tzrkOht
— SansadTV (@sansad_tv) February 13, 2025
04:34:47 PM
बजट सत्र 2025 के पहले चरण के अंतिम दिन लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर 17 घंटे 23 मिनट चर्चा चली . इस चर्चा के दौरान विभिन्न दलों के सांसदों ने अपने विचार रखे और देश की मौजूदा स्थिति व आगे की नीतियों पर गहन विचार-विमर्श किया.
"राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर 17 घंटे 23 मिनट की सार्थक चर्चा हुई."#BudgetSession2025 के प्रथम चरण का अंतिम दिन #LokSabha में कामकाज का ब्यौरा देते हुए लोक सभा स्पीकर @ombirlakota. pic.twitter.com/YYhmHAjuhN
— SansadTV (@sansad_tv) February 13, 2025
04:16:03 PM
पूंजीगत परिसंपत्तियों के निर्माण के लिए अनुदान और सहायता को केंद्र सरकार के खातों में राजस्व व्यय के रूप में दर्ज किया जाता है, फिर भी वे पूंजीगत परिसंपत्तियों के निर्माण के लिए राज्यों को जाते हैं, इसलिए अंततः यह पूंजीगत व्यय है: वित्त मंत्री
Though the grants & aid for creation of capital assets is accounted as revenues expenditure in the books of Union Govt, yet they go to the states to create capital assets, so eventually it's capital expenditure: FM @nsitharaman in #RajyaSabha #BudgetSession2025 pic.twitter.com/0n1YTUCdBz
— SansadTV (@sansad_tv) February 13, 2025
03:53:31 PM
अगर आप नए इनकम टैक्स बिल को देखना और पढ़ना चाहते हैं तो आपको थोड़ा सा और इंतजार करना होगा. बिल कुछ देर में लोकसभा की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाएगा. वहां से आप वहां बिल को एक्सेस कर सकते हैं.
03:43:59 PM
जानकारी के लिए आपको बता दें कि लोकसभा में FM सीतारमण ने IT बिल पेश कर दिया है. इसके साथ ही इसे सेलेक्ट कमेटी के पास भेज दिया गया है.
03:43:48 PM
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा में 173 सांसदों ने हिस्सा लिया. वहीं, बजट पर चर्चा में 170 सांसद शामिल हुए. इसके बाद स्पीकर ने घोषणा की कि अब संसद की कार्यवाही 10 मार्च को सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगी.
02:24:36 PM
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में न्यू इनकम टैक्स बिल 2025 पेश कर दिया है. इस बिल को सेलेक्ट कमेटी को भी भेज दिया गया है.
02:30:01 PM
इनकम टैक्स बिल को लोकसभा में पेश कर दिया गया है. इस बिल को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया है। उन्होंने कहा, "इनकम टैक्स बिल में 4000 से ज्यादा संशोधन किए गए थे.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आयकर विधेयक पेश किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
(फोटो सोर्स: संसद TV/ यूट्यूब) pic.twitter.com/xu2PxBMWf6
01:12:16 PM
31 जनवरी को बजट सत्र की शुरूआत हो चुकी है. जिसके बाद 13 फरवरी को नए आयकर अधिनियम में बदलाव को लेकर नया विधेयक पेश होना है. यह विधेयक छह दशक पुराने आयकर नियमों में कई बदलाव लाने वाला है. जिसे लेकर उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल 2026 में प्रभावी रूप से लागू हो जाएगा. यहां पढ़ें पूरी खबर
01:02:34 PM
देश में आयकर कानून में महत्वपूर्ण परिवर्तन की तैयारी की जा रही है. सरकार ने आयकर विधेयक-2025 का प्रारूप प्रस्तुत किया है, जिसमें कई नए प्रावधान शामिल हैं. आइए, हम ये जानते हैं कि कौन-कौन सी आयें आपकी कुल आय में शामिल नहीं की जाएंगी. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
11:20:14 AM
संसद की कार्यवाही स्थगित हो गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज दोपहर 2 बजे लोकसभा का सत्र शुरू होने पर नया आयकर विधेयक पेश करेंगी.
11:19:55 AM
संसद में हंगाने के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई है.
10:22:54 AM
इस नए विधेयक का फोकस भाषा को आसान बनाना और अनावश्यक प्रावधानों को खत्म करना है जिससे आम आदमी के लिए इसे बेहतर ढंग से समझना आसान हो सके.
09:38:16 AM
नया इनकम टैक्स बिल क्रिप्टो इन्वेस्टर्स और व्यापारियों के लिए कुछ कड़े टैक्सटेशन नियम पेश करता है. यह विधेयक क्रिप्टो, NFT और अन्य समेत वर्चुअल डिजिटल असेट्स से होने वाली आय पर 30% कर वापस लाता है. असेट्स खरीदने की लागत को छोड़कर, विधेयक किसी भी कटौती या छूट की अनुमति नहीं देता है. इसमें क्रिप्टो लेनदेन पर 1% कर भी है.
09:35:07 AM
इस विधेयक में 622 पेज में 536 सेक्शन्स, 23 चैप्टर्स और 16 स्कैड्यूल हैं. दूसरी तरफ, पुराने विधेयक में 298 चैप्टर्स और 14 स्कैड्यूल थे, लेकिन इसे पेश किए जाने पर यह 880 पेजों में फैला हुआ था. नए विधेयक में कोई नया टैक्स नहीं है, बल्कि इसमें सिर्फ भाषा को आसान बनाया गया है.
08:55:11 AM
नया आयकर विधेयक 11:00 बजे से 3:30 बजे के बीच कभी भी पेश किया जा सकता है.
08:54:58 AM
नया आयकर विधेयक 2025... अप्रैल, 2026 से लागू होगा. वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा विधेयक को लोकसभा में पेश किए जाने के बाद, इसे आगे की चर्चा और समीक्षा के लिए संसदीय स्थायी समिति के पास भेजा जाएगा.