जम्मू-कश्मीर में करीब 40 लाख लोग मंगलवार को 415 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करने के लिए अपने वोट डालेंगे. अंतिम फेज में 40 विधानसभा सीटों पर 39.18 लाख से ज्यादा मतदाता 5,060 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. तीसरे फेज की 40 सीटों में से 24 जम्मू डिवीजन और 16 कश्मीर घाटी की हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, आखिरी फेज 415 कैंडिडेट्स मैदान में हैं. इनमें 387 पुरुष और 28 महिला उम्मीदवार हैं.
06:47:05 AM
चुनाव आयोग (ईसी) के अधिकारियों के अनुसार, सात जिलों की 40 सीटों में से 24 सीटें जम्मू में हैं और बाकी 16 घाटी में हैं. 5,060 मतदान केंद्रों पर 3.9 मिलियन से ज़्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं और इस चरण के दौरान मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए 20,000 से ज़्यादा कर्मचारियों को तैनात किया गया है.