menu-icon
India Daily

LIVE India Daily AI Exit Poll: दिल्ली में AAP की हैट्रिक, कड़ी टक्कर देकर भी वनवास खत्म नहीं कर पाई BJP?

दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी के सरकार बनने जा रही है. एक्जिट पोल के अनुसार AAP की सत्ता में वापसी हो रही है. दिल्ली में फिलहाल आम आदमी पार्टी की सरकार है. AAP ने 2013, 2015 और 2020 में लगातार जीत हासिल की. जबकि बीजेपी और कांग्रेस भी मैदान में हैं और वापसी के लिए जोर लगा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
 India Daily  Delhi Exit Poll live update
Courtesy: Social Media

दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान शाम 6 बजे खत्म हो गया. 70 सीटों पर 699 उम्मीदवार मैदान में हैं. सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. अब नतीजे के लिए 8 फरवरी का इंतजार है, लेकिन इससे पहले आपके लिए  India Daily  AI  एग्जिट पोल लेकर आया है. एक्जिट पोल में फिर से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का अनुमान है. AAP को 33 से 43 सीट मिल सकते हैं. वही बीजेपी के खाते में 27 से 37 सीट जा सकती है. 

दिल्ली में फिलहाल आम आदमी पार्टी की सरकार है. AAP ने 2013, 2015 और 2020 में लगातार जीत हासिल की. जबकि बीजेपी और कांग्रेस भी मैदान में हैं और वापसी के लिए जोर लगा रहे हैं. बीजेपी ने दिल्ली में 1993 में जीत हासिल की थी, उसके बाद कभी जीत नसीब नहीं हुई. 

यहां देखें एक्जिट पोल लाइव

 

 

08:09:32 PM

आप नेता रीना गुप्ता ने क्या कहा?

एग्जिट पोल पर आप नेता रीना गुप्ता ने कहा, यह दिल्ली का चौथा चुनाव है जिसमें मैंने हिस्सा लिया है और आप अन्य पोल देख सकते हैं चाहे वह 2013 हो, 2015 हो, एग्जिट पोल हमेशा आप को कम सीटें दिलाते हैं और जब वास्तविक परिणाम आएंगे, तो आप को बंपर सीटें मिलेंगी...अरविंद केजरीवाल को ऐतिहासिक सीटें मिलने जा रही हैं. चौथी बार दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल को अपना सीएम बनाएंगे.

 

08:08:21 PM

कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित

एग्जिट पोल पर नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, 8 फरवरी का इंतजार करें...हमने अच्छा संघर्ष किया.

 

08:06:23 PM

वोट प्रतिशत

आम आदमी पार्टी के 44 से 50 फीसदी मतदान मिलने के अनुमान हैं. वहीं बीजेपी को 40 से 44 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है. 

08:03:24 PM

दिल्ली में फिर से केजरीवाल सरकार!

दिल्ली में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. इंडिया डेली AI EXIT POLL में आम आदमी का 33-43 सीट मिलने का अनुमान है. बीजेपी को 27 से 37 सीट मिलने के अनुमान हैं. 

08:01:03 PM

कालकाजी सीट

07:13:49 PM

India Daily AI Exit Poll: यमुना के पानी पर लोगों की क्या राय हैं?

यमुना में 46 फीसदी लोगों ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण मुद्दा रहा. लोगों ने इस मुद्दे पर वोटिंग की.

07:12:02 PM

साल 2015 में चली थी आप की आंधी

साल 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 8 और आप को 62 सीटें थी.

07:07:04 PM

चाणक्य स्ट्रैटजी के एग्जिट पोल

चाणक्य स्ट्रैटजी के एग्जिट पोल में भी बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. इस सर्वे के अनुसार, दिल्ली में आप को 25-28 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 39-44 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि कांग्रेस 2-3 सीटें जीत सकती हैं. 

06:34:27 PM

दिल्ली में वोटिंग खत्म

दिल्ली में वोटिंग खत्म हो गया है. अब सिर्फ लाइन में लगे लोग वोट डाल रहे हैं. शाम 5 बजे तक दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 57.70% मतदान हुआ. सबसे ज़्यादा मतदान उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 63.83% और सबसे कम मतदान दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में 53.77% रहा.

मध्य - 55.24%

पूर्व - 58.98%

नई दिल्ली - 54.37%

उत्तर - 57.24%

उत्तर-पूर्व - 63.83%

उत्तर-पश्चिम - 58.05%

शाहदरा - 61.35%

दक्षिण - 55.72%

दक्षिण-पूर्व - 53.77%

दक्षिण-पश्चिम - 58.86%

पश्चिम - 57.42%

06:17:56 PM

लोकसभा चुनाव के नतीजे

लोकसभा चुनाव में दिल्ली की 7 सीटों पर AAP और कांग्रेस ने INDIA ब्लॉक में साथ रहते हुए लड़ा था. इसके तहत AAP ने 4 और कांग्रेस ने 3 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन सभी सात सीटों पर भाजपा ने कब्जा जमाया था.


 

06:14:52 PM

दिल्ली में 57 फीसदी मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के जो आंकड़ें मिल रहे हैं. उसके मुताबिक शाम 5 बजे तक करीब 57 फीसदी होने का मतदान है. 6 बजे मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े आने शुरू हो जाएंगे. इंडिया डेली लाइव के एग्जिट पोल पर आप सटीक आंकड़े जान सकते हैं. हम इस बार AI एग्जिट पोल करने जा रहे हैं.

 

05:45:25 PM

6 बजे तक चलेगा मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. राजधानी की सभी 70 सीटों पर जारी मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. थोड़ी देर बाद वोटिंग खत्म हो जाएगी.