दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान शाम 6 बजे खत्म हो गया. 70 सीटों पर 699 उम्मीदवार मैदान में हैं. सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. अब नतीजे के लिए 8 फरवरी का इंतजार है, लेकिन इससे पहले आपके लिए India Daily AI एग्जिट पोल लेकर आया है. एक्जिट पोल में फिर से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का अनुमान है. AAP को 33 से 43 सीट मिल सकते हैं. वही बीजेपी के खाते में 27 से 37 सीट जा सकती है.
दिल्ली में फिलहाल आम आदमी पार्टी की सरकार है. AAP ने 2013, 2015 और 2020 में लगातार जीत हासिल की. जबकि बीजेपी और कांग्रेस भी मैदान में हैं और वापसी के लिए जोर लगा रहे हैं. बीजेपी ने दिल्ली में 1993 में जीत हासिल की थी, उसके बाद कभी जीत नसीब नहीं हुई.
यहां देखें एक्जिट पोल लाइव
08:09:32 PM
एग्जिट पोल पर आप नेता रीना गुप्ता ने कहा, यह दिल्ली का चौथा चुनाव है जिसमें मैंने हिस्सा लिया है और आप अन्य पोल देख सकते हैं चाहे वह 2013 हो, 2015 हो, एग्जिट पोल हमेशा आप को कम सीटें दिलाते हैं और जब वास्तविक परिणाम आएंगे, तो आप को बंपर सीटें मिलेंगी...अरविंद केजरीवाल को ऐतिहासिक सीटें मिलने जा रही हैं. चौथी बार दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल को अपना सीएम बनाएंगे.
#WATCH | #DelhiElection2025 | On exit polls, AAP leader Reena Gupta says, " This is the 4th election of Delhi in which I have participated, and you can see the other polls whether it is 2013, 2015, exit polls always show AAP getting fewer seats and when the actual results come,… pic.twitter.com/c9VqIO9STh
— ANI (@ANI) February 5, 2025
08:08:21 PM
एग्जिट पोल पर नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, 8 फरवरी का इंतजार करें...हमने अच्छा संघर्ष किया.
#WATCH | Delhi | #DelhiAssemblyElection2025 | On exit poll, Congress candidate from the New Delhi constituency, Sandeep Dikshit, says, "...Let's wait for the 8th of February... We fought well..." pic.twitter.com/t2n1dLHODP
— ANI (@ANI) February 5, 2025
08:06:23 PM
आम आदमी पार्टी के 44 से 50 फीसदी मतदान मिलने के अनुमान हैं. वहीं बीजेपी को 40 से 44 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है.
08:03:24 PM
दिल्ली में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. इंडिया डेली AI EXIT POLL में आम आदमी का 33-43 सीट मिलने का अनुमान है. बीजेपी को 27 से 37 सीट मिलने के अनुमान हैं.
08:01:03 PM
07:13:49 PM
यमुना में 46 फीसदी लोगों ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण मुद्दा रहा. लोगों ने इस मुद्दे पर वोटिंग की.
07:12:02 PM
साल 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 8 और आप को 62 सीटें थी.
07:07:04 PM
चाणक्य स्ट्रैटजी के एग्जिट पोल में भी बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. इस सर्वे के अनुसार, दिल्ली में आप को 25-28 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 39-44 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि कांग्रेस 2-3 सीटें जीत सकती हैं.
06:34:27 PM
दिल्ली में वोटिंग खत्म हो गया है. अब सिर्फ लाइन में लगे लोग वोट डाल रहे हैं. शाम 5 बजे तक दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 57.70% मतदान हुआ. सबसे ज़्यादा मतदान उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 63.83% और सबसे कम मतदान दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में 53.77% रहा.
मध्य - 55.24%
पूर्व - 58.98%
नई दिल्ली - 54.37%
उत्तर - 57.24%
उत्तर-पूर्व - 63.83%
उत्तर-पश्चिम - 58.05%
शाहदरा - 61.35%
दक्षिण - 55.72%
दक्षिण-पूर्व - 53.77%
दक्षिण-पश्चिम - 58.86%
पश्चिम - 57.42%
06:17:56 PM
लोकसभा चुनाव में दिल्ली की 7 सीटों पर AAP और कांग्रेस ने INDIA ब्लॉक में साथ रहते हुए लड़ा था. इसके तहत AAP ने 4 और कांग्रेस ने 3 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन सभी सात सीटों पर भाजपा ने कब्जा जमाया था.
06:14:52 PM
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के जो आंकड़ें मिल रहे हैं. उसके मुताबिक शाम 5 बजे तक करीब 57 फीसदी होने का मतदान है. 6 बजे मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े आने शुरू हो जाएंगे. इंडिया डेली लाइव के एग्जिट पोल पर आप सटीक आंकड़े जान सकते हैं. हम इस बार AI एग्जिट पोल करने जा रहे हैं.
#DelhiElection2025 | Voter turnout of 57.70% recorded till 5 pm, according to Election Commission of India pic.twitter.com/Jw5oqGCx6b
— ANI (@ANI) February 5, 2025
05:45:25 PM
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. राजधानी की सभी 70 सीटों पर जारी मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. थोड़ी देर बाद वोटिंग खत्म हो जाएगी.